Wipro: विप्रो ने अमेरिका में अपने एक्स सीनियर वाइस प्रसीडेंट के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानें क्या हैं आरोप

Wipro: विप्रो (Wipro) ने अपने पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष (SVP) और अमेरिका के हेल्थ केयर, मेडिकल डिवाइसेज के हेड मोहम्मद हक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हक पर इंप्लायमेंट कांट्रैक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उन्होंने विप्रो के प्रतिद्वंद्वी, कॉग्निजेंट को इस साल एक अगस्त से पहले ज्वाइन कर लिया था।

अमेरिका के हेल्थ केयर, मेडिकल डिवाइसेज के हेड मोहम्मद हक

Wipro: विप्रो (Wipro) ने अपने पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष (SVP) और अमेरिका के हेल्थ केयर, मेडिकल डिवाइसेज के हेड मोहम्मद हक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हक पर इंप्लायमेंट कांट्रैक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उन्होंने विप्रो के प्रतिद्वंद्वी, कॉग्निजेंट को इस साल एक अगस्त से पहले ज्वाइन कर लिया था। जहां उन्हें लाइफ साइंस के लिए एसवीपी और बिजनेस यूनिट नियुक्त किया गया। विप्रो ने हक पर यह भी आरोप लगाया है कि उनके पास कंपनी की गोपनीय जानकारी थी। कंपनी ने अपने पर्सनल जीमेल अकाउंट से सीक्रेट जानकारी वाली 7 फाइलें ईमेल की थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सितंबर और अक्टूबर में प्रकाशित आर्टिकल्स में हक के कॉग्निजेंट में शामिल होने की सूचना दी थी। विप्रो ने जूरी ट्रायल की मांग की है।

संबंधित खबरें

विप्रो ने अमेरिकी अदालत में कहा किअपने इस्तीफे के से कुछ समय पहले, हक ने गुप्त रूप से कई विप्रो फाइलें अपलोड कीं और उन्हें विप्रो के बाहर अपने प्राइवेट ईमेल खाते में भेजा। हक से जब कई बार कॉग्निजेंट में काम करने की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इनकार किया। इसके अलावा हक ने अभी तक अपने नए जॉब के बारे में अपने लिंक्डइन को भी अपडेट नहीं किया है। विप्रो ने अपनी शर्त में जॉब छोड़ने के बाद 12 महीने तक कंपनी के कंपटीटर कंपनी में काम नहीं करना भी शामिल था। हर इक्विटी समझौते में एक नॉन-कंपटीशन कांट्रैक्ट शामिल होता है, जो रोजगार के बाद बारह महीनों के लिए कॉग्निजेंट के साथ रोजगार पर रोक लगाता है।

संबंधित खबरें

2010 में वीपी के रूप में किया था जॉइन

संबंधित खबरें
End Of Feed