Wipro Share Target: विप्रो को मिली Nokia से बड़ी डील, मगर शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म ने दी SELL रेटिंग, जानें टार्गेट
Wipro Share Price Target: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी 30 अप्रैल की रिपोर्ट में विप्रो के शेयरों के लिए SELL रेटिंग दी है। यानी इसने विप्रो में बिकवाली की सलाह दी है। इसके अनुसार शेयर का टार्गेट प्राइस 400 रु है, जो इसके मौजूदा भाव (462.4 रु) से करीब 5 फीसदी कम है।
विप्रो के शेयर का टार्गेट कितना है
- विप्रो के शेयर पर SELL रेटिंग
- 400 रु है टार्गेट प्राइस
- अभी 462 रु पर है शेयर
Wipro Share Price Target: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो को नोकिया (Nokia) से एक मल्टी-मिलियन डॉलर की डील मिली है। डील के तहत विप्रो नोकिया की एम्प्लॉई सर्विस डेस्क को ट्रांसफॉर्म करेगी और इसके 86,700 से अधिक कर्मचारियों के ग्लोबल नेटवर्क को सीमलेस, रियल टाइम आईटी सपोर्ट देगी। विप्रो ने इस करोड़ों डॉलर की डील की राशि का खुलासा नहीं किया है। डील के तहत, विप्रो टीम नोकिया के ऑपरेशन वाले 130 देशों में ग्लोबल लेवल पर लगभग 86,700 यूजर्स वाली वर्कफोर्स के लिए एआई-पावर्ड, क्लाउड-बेस्ड सॉल्यूशन तैयार करेगी। विप्रो की सब्सिडियरी कंपनी डिजाइनिट (Designit) यूजर एक्सपीरियंस स्ट्रेटेजी और इम्प्लीमेंटेशन में एक्सपर्टाइज रखती है। यही कंपनी नोकिया के लिए पर्सनलाइज्ड असिसटेंस सुनिश्चित करने के लिए यूजर रिसर्च करेगी। ये डील मिलने के बाद विप्रो का शेयर कैसा परफॉर्म करेगा, इस पर आगे जानिए ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय।
ये भी पढ़ें -
गिर सकता विप्रो का शेयर
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी 30 अप्रैल की रिपोर्ट में विप्रो के शेयरों के लिए SELL रेटिंग दी है। यानी इसने विप्रो में बिकवाली की सलाह दी है। इसके अनुसार शेयर का टार्गेट प्राइस 400 रु है, जो इसके मौजूदा भाव (462.4 रु) से करीब 5 फीसदी कम है।
मंगलवार को कैसा रहा विप्रो के शेयर का परफॉर्मेंस
मंगलवार 30 अप्रैल को बीएसई पर विप्रो का स्टॉक 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 462.30 रुपये पर बंद हुआ, जबकि सोमवार को यह 462.95 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर मंगलवार को 463.55 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 463.55 रुपये के हाई लेवल और 461.25 रुपये के लो लेवल तक फिसला।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Gold-Silver Price Today 17 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों फिर बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव
Capital Infra Trust Listing: कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट ने किया निराश ! NSE पर हुई फ्लैट लिस्टिंग, जानें कितना है भाव
Bank Holiday Today: क्या आज शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को बैंक खुले हैं या बंद? देखें RBI छुट्टियों की लिस्ट
Reliance Share Price: तिमाही नतीजों से Reliance के शेयर की बल्ले-बल्ले, 2 फीसदी से आई मजबूती, पहुंचा 1300 के पार
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में 186% होगी बढ़ोतरी? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited