Wipro ने कमाया 2870 करोड़ रु का मुनाफा, इनकम में भी बढ़ोतरी

Wipro Q1 Financial Result: देश की प्रमुख आईटी सर्विस फर्म विप्रो ने 13 जुलाई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश कर दिए। जून तिमाही में विप्रो का प्रोफिट पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 11.9 प्रतिशत बढ़ा।

विप्रो के जून तिमाही नतीजे

मुख्य बातें
  • विप्रो ने पेश किए तिमाही नतीजे
  • कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी
  • विप्रो की इनकम भी बढ़ी

Wipro Q1 Financial Result: देश की प्रमुख आईटी सर्विस फर्म विप्रो (Wipro) ने 13 जुलाई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश कर दिए। जून तिमाही में विप्रो का प्रोफिट पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 11.9 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि सभी प्रमुख फाइनेंशियल मेट्रिक्स में गिरावट के चलते मार्च तिमाही के मुकाबले जून तिमाही में विप्रो का मुनाफा 6.6 प्रतिशत कम हो गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना रहा मुनाफा

जून तिमाही में विप्रो का प्रोफिट 2,870 करोड़ रुपये रहा। बेंगलुरु स्थित आईटी सर्विस प्रमुख कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 2,563 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। जून तिमाही में कंपनी की इनकम सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 22,831 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल वित्त वर्ष की समान तिमाही यह 21,528 करोड़ रुपये रही थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed