इंफोसिस के बाद विप्रो ने भी जारी किए Q3 नतीजे, जानिए कितना हुआ मुनाफा
Q3 Earnings: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) और एचसीएल टेक (HCL Tech) ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अब विप्रो ने भी नतीजों का ऐलान किया है।
Wipro Q3 Results: इंफोसिस के बाद विप्रो ने भी जारी किए Q3 नतीजे
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही यानी अक्टूर 2022 से लेकर दिसंबर 2022 के लिए इंफोसिस द्वारा तिमाही नतीजों की घोषणा करने के बाद अब आईटी प्रमुख विप्रो (Wipro) ने भी नतीजों का ऐलान कर दिया है। भारतीय आईटी सेवा फर्म विप्रो ने शुक्रवार को तीसरी तिमाही (Wipro Q3 Results) के लिए उम्मीद से बड़ा लाभ दर्ज किया।
इतना बढ़ा कंपनी का शुद्ध लाभ
31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए बेंगलुरु स्थित कंपनी का शुद्ध लाभ 2.8 फीसदी बढ़कर 375.27 मिलियन डॉलर यानी 30.53 अरब रुपये हो गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि Refinitiv IBES के आंकड़ों के अनुसार, विश्लेषकों ने औसतन 29 अरब रुपये के लाभ की उम्मीद की थी। कंपनी ने 1 रुपये डिविडेंड (Wipro dividend) का भी ऐलान किया है।
राजस्व में इतनी हुई वृद्धि
विप्रो ने मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए आईटी सेवाओं के कारोबार से लगातार मुद्रा के संदर्भ में 11.5 फीसदी से 12.0 फीसदी की सीमा में राजस्व वृद्धि का अनुमान लगाया है। दिसंबर तिमाही के लिए आईटी सर्विस सेगमेंट का राजस्व 0.6 फीसदी की क्रमिक वृद्धि को देखते हुए 2.80 अरब डॉलर रहा। तिमाही के लिए कंपनी की कुल ऑर्डर बुकिंग एक साल पहले की तुलना में 26 फीसदी बढ़कर 4.3 अरब डॉलर हो गई।
BSE और NSE पर ऐसा रहा शेयर का हाल
दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर विप्रो का शेयर 0.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 393.65 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सत्र में यह 394.45 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि आज इसकी शुरुआत 397.20 पर हुई थी। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 2,15,988.57 करोड़ रुपये है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की बात करें, तो यहां विप्रो का शेयर (Wipro Share Price) 0.25 फीसदी बढ़कर 395.50 पर बंद हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited