Wipro Q3 Results: विप्रो को हुआ 24% ग्रोथ के साथ 3,354 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, किया 6 रु के डिविडेंड का ऐलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट

Wipro Q3 Results: विप्रो ने कुल 3.5 बिलियन डॉलर के सौदे किए, जिनमें से बड़े सौदे 961 मिलियन डॉलर के थे, जो कॉन्सटेंट करेंसी टर्म्स में 6% साल-दर-साल की वृद्धि है। विप्रो को उम्मीद है कि मार्च तिमाही के लिए उसके आईटी सर्विस बिजनेस सेगमेंट से रेवेन्यू 2,602 मिलियन डॉलर से 2,655 मिलियन डॉलर के बीच होगा।

विप्रो ने जारी किए तिमाही नतीजे

मुख्य बातें
  • विप्रो ने जारी किए तिमाही नतीजे
  • कमाया 3354 करोड़ का प्रॉफिट
  • किया डिविडेंड का ऐलान

Wipro Q3 Results: देश की प्रमुख आईटी सर्विस कंपनी विप्रो ने शुक्रवार को 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए। इसके प्रॉफिट में 24% की वृद्धि हुई और कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3,354 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया। इसका ऑपरेटिंग रेवेन्यू 0.5% बढ़कर 22,319 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के बोर्ड ने 6 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी ने 28 जनवरी को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है। वहीं डिविडेंड की पेमेंट 15 फरवरी को या उससे पहले की जाएगी।

ये भी पढ़ें -

मार्जिन में हुआ सुधार

तिमाही के लिए आईटी सर्विसेज का ऑपरेटिंग मार्जिन 17.5% रहा, जो तिमाही-दर-तिमाही 0.7% और सालाना आधार पर 1.5% की वृद्धि को दर्शाता है। विप्रो की सीएफओ अपर्णा अय्यर ने कहा, "हमने लगातार चौथी तिमाही में मार्जिन बढ़ाया, जिससे हम अपने पहले से घोषित 17.5% मार्जिन लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम हुए। हमारा ईपीएस सालाना आधार पर 24.4% बढ़ा और ऑपरेटिंग कैश फ्लो नेट इनकम का 146.5% रहा।"

End Of Feed