Wipo : विप्रो 12000 छात्रों को देगी नौकरी! जानें कंपनी की कैंपस प्लेसमेंट योजना

Wipro recruitment plan: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो अगले वित्त वर्ष 2025-26 में 10,000-12,000 छात्रों को नौकरी देने की योजना बना रही है। जानें कंपनी की रणनीति और भर्ती की पूरी प्रक्रिया।

wipro recruitment plan will provide jobs to 12000 students

विप्रो: अगले वित्त वर्ष में 10,000-12,000 छात्रों की भर्ती का लक्ष्य।

Wipro hiring 2025: देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी, विप्रो, ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 में 10,000-12,000 छात्रों की भर्ती करने की योजना बनाई है। यह जानकारी कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) सौरभ गोविल ने दी। कंपनी ने अमेरिका में एच-1बी वीजा से जुड़े बदलावों पर चिंता को खारिज किया। गोविल ने कहा, “हम अमेरिका में स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में नियुक्त कर रहे हैं। आज हमारे कर्मचारियों का एक बड़ा हिस्सा स्थानीय है। हमारे पास एच-1बी वीजा का पर्याप्त स्टॉक है, इसलिए जब भी जरूरत होगी, हम कर्मचारियों को स्थानांतरित कर सकते हैं।”

कर्मचारियों की संख्या में कमी

विप्रो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,157 घटकर 2,32,732 रह गई।कर्मचारियों की संख्या में आई कमी के बावजूद, कंपनी ने अपने सभी लंबित प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया है।

पिछली तिमाहियों का आंकड़ा

  • जुलाई-सितंबर 2024: 2,33,889 कर्मचारी
  • दिसंबर 2023: 2,39,655 कर्मचारी

हर तिमाही में फ्रेशर्स की नियुक्ति जारी

विप्रो हर तिमाही में 2,500-3,000 फ्रेशर्स की भर्ती करने की योजना बना रही है। इसका मतलब है कि हर साल 10,000-12,000 नए छात्रों को कंपनी में जोड़ा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited