Wipro Share: विप्रो में एक के बाद एक हाई-प्रोफाइल इस्तीफे, अब चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने छोड़ा साथ, एक महीने में 12.5% फिसला शेयर

Wipro Share Price: विप्रो के कई सीनियर अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। बीते करीब 1 साल ये सिलसिला जारी है। इसका शेयर पर निगेटिव असर पड़ा है।

विप्रो के शेयर में गिरावट

मुख्य बातें
  • विप्रो में हाई प्रोफाइल इस्तीफे
  • अब सीटीओ ने छोड़ा साथ
  • 1 महीने में 12% फिसला शेयर

Wipro Share Price: विप्रो (Wipro) भारत की दिग्गज भारतीय आईटी कंपनी है। मगर विप्रो फिलहाल चुनौतियां का सामना कर रही है। विप्रो के मैनेजमेंट में उथल- पुथल दिख रही है। कई बड़े अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं। अब कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) शुभा तत्त्वर्ती (Subha Tatavarti) ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कंपनी के सीईओ थियरी डेलपोर्ट भी इस्तीफा दे चुके हैं। 3 महीने पहले मई में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) अमित चौधरी और APMEA प्रेसिडेंट अनीस चेंचाह ने भी कंपनी का साथ छोड़ दिया था। इन इस्तीफों का असर कंपनी के शेयर पर दिख रहा है।

ये भी पढ़ें -

एक महीने में 12.5 फीसदी टूटा शेयर

विप्रो का शेयर बीते एक महीने में 12.5 फीसदी टूट चुका है। 6 महीनों में ये 4.5 फीसदी नीचे आया है। बीते 5 दिनों में ये शेयर 1.91 फीसदी फिसला है। वहीं 2024 में अब तक ये केवल 2.5 फीसदी ऊपर चढ़ा है। आज कंपनी का शेयर BSE पर 10 बजे 0.35 रु या 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 489.30 रु पर है।

End Of Feed