Wipro share price: विप्रो के शेयरों में तूफानी तेजी, एक रिपोर्ट के बाद 52 वीक के हाई पर पहुंचा IT कंपनी का स्टॉक
Wipro share price: विप्रो के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और ये 526.45 रुपये से स्तर पर पहुंच गए। विप्रो के शेयरों में आई इस तेजी की बड़ी वजह कंपनी का दिसंबर तिमाही का बेहतरीन नतीजा है। हालांकि, दिसंबर की तिमाही में विप्रो के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई थी।
Wipro Stock Price
Wipro share price: देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। विप्रो के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही जोरदार छलांग लगाते हुए अपने 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए। इस आईटी कंपनी के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और ये 526.45 रुपये से स्तर पर पहुंच गए। विप्रो के शेयरों में आई इस तेजी की बड़ी वजह कंपनी का दिसंबर तिमाही का अनुमान से बेहतर नतीजा है। कंपनी की दिसंबर की तिमाही में कमाई अनुमान से बेहतर रही। हालांकि, दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में विप्रो के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई ।
एडीआर में उछाल
विप्रो के शेयर आज नए रिकॉर्ड बनाते हुए अपने 52 वीक के हाई लेवल 529 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में तेजी तब आई है, जब 12 जनवरी को आए नतीजों की रिपोर्ट के बाद कंपनी की अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट (एडीआर) लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर लगभग 20 महीने के उच्चतम 6.35 डॉलर पर पहुंच गई।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
दिसंबर की तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट साल- दर-साल आधार 12 फीसदी गिरा है। Q2FY24 में कंपनी का मुनाफा 2,667.3 करोड़ और Q3FY23 में 3,065 करोड़ रुपये रहा था। यह लगातार चौथी तिमाही है जब साल-दर-साल आधार पर विप्रो के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है।
आईटी इंडेक्स में बंपर उछाल
विप्रो के शेयरों में आई 13 फीसदी की उछाल के साथ-साथ इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक सहित अन्य आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। उम्मीद से बेहतर दिसंबर तिमाही के नतीजों की वजहों इन कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को निफ्टी आईटी इंडेक्स ने इंट्राडे डील्स में 2.5 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई।
टॉप पर विप्रो
विप्रो का प्रदर्शन सबसे टॉप रहा। इसके बाद टेक महिंद्रा 7 प्रतिशत से अधिक बढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,401.50 पर पहुंच गया। इस बीच, एचसीएल टेक भी 5 प्रतिशत बढ़कर 1,617.65 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। टीसीएस और इंफोसिस भी सोमवार को अपने-अपने 52-वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए। इनके शेयरों में क्रमशः 2 प्रतिशत और 3.2 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rohit Ojha author
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited