होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Wipro share price: विप्रो के शेयरों में तूफानी तेजी, एक रिपोर्ट के बाद 52 वीक के हाई पर पहुंचा IT कंपनी का स्टॉक

Wipro share price: विप्रो के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और ये 526.45 रुपये से स्तर पर पहुंच गए। विप्रो के शेयरों में आई इस तेजी की बड़ी वजह कंपनी का दिसंबर तिमाही का बेहतरीन नतीजा है। हालांकि, दिसंबर की तिमाही में विप्रो के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई थी।

Wipro Stock PriceWipro Stock PriceWipro Stock Price
Wipro Stock Price

Wipro share price: देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। विप्रो के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही जोरदार छलांग लगाते हुए अपने 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए। इस आईटी कंपनी के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और ये 526.45 रुपये से स्तर पर पहुंच गए। विप्रो के शेयरों में आई इस तेजी की बड़ी वजह कंपनी का दिसंबर तिमाही का अनुमान से बेहतर नतीजा है। कंपनी की दिसंबर की तिमाही में कमाई अनुमान से बेहतर रही। हालांकि, दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में विप्रो के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई ।

एडीआर में उछाल

विप्रो के शेयर आज नए रिकॉर्ड बनाते हुए अपने 52 वीक के हाई लेवल 529 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में तेजी तब आई है, जब 12 जनवरी को आए नतीजों की रिपोर्ट के बाद कंपनी की अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट (एडीआर) लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर लगभग 20 महीने के उच्चतम 6.35 डॉलर पर पहुंच गई।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर की तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट साल- दर-साल आधार 12 फीसदी गिरा है। Q2FY24 में कंपनी का मुनाफा 2,667.3 करोड़ और Q3FY23 में 3,065 करोड़ रुपये रहा था। यह लगातार चौथी तिमाही है जब साल-दर-साल आधार पर विप्रो के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है।

End Of Feed