IT Stock Today: Wipro में 4 फीसदी की तेजी; TCS, इंफोसिस, HCL टेक भी उछले; जानें क्या रही वजह

Jump in IT Stock Today: विप्रो , एम्फैसिस , कोफोर्ज और परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों में उस समय 1-2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

विप्रो के शेयर।

Rise in Nifty IT Share: IT आज IT स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। TCS, इंफोसिस, HCL टेक और टेक महिंद्रा सहित आईटी शेयरों ने शुक्रवार, 7 जून को शुरुआती कारोबार में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार किया, जिससे उनके सेक्टोरल इंडेक्स निफ्टी आईटी में तेजी आई। सुबह 9:40 बजे निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 फीसदी ऊपर था, जबकि इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 0.5 फीसदी ऊपर था।

विप्रो , एम्फैसिस , कोफोर्ज और परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों में उस समय 1-2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

पिछले तीन लगातार सत्रों से आईटी इंडेक्स में तेजी बनी हुई है। 5 जून को इंडेक्स में 2.39 फीसदी की उछाल आई थी, जबकि 6 जून को इसमें 2.83 फीसदी की तेजी आई थी।

End Of Feed