Wipro खरीदेगी अपने ही शेयर, आम लोगों के लिए पैसा कमाने का चांस, जल्द बनेंगे 6 लाख के 7 लाख

अकसर कंपनियां अपने ही शेयरों को शेयरधारकों से वापस खरीदती हैं। इसे शेयर बायबैक कहा जाता है। किसी कंपनी के शेयर खरीदकर कम समय में पैसा बनाने का ये अच्छा मौका होता है।

विप्रो लाएगी शेयर बायबैक इश्यू

मुख्य बातें
  • विप्रो करेगी अपने शेयरों की बायबैक
  • शेयरधारकों के लिए कमाई का मौका
  • हो सकता है 16 फीसदी से ज्यादा फायदा

Wipro Share Buyback Issue : किसी कंपनी के शेयर खरीद कर जिन तरीकों से फायदा होता है, उनमें शेयर बायबैक (Share Buyback) भी शामिल है। प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) भी बायबैक करने जा रही है। क्या होता है बायबैक और विप्रो के बायबैक ऑफर में शेयरहोल्डर्स को कितना फायदा हो सकता है, आगे जानिए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या होता है बायबैक

पहले जानिए कि बायबैक क्या होता है। बायबैक का मतलब है अपने ही शेयरों को वापस खरीदना। अकसर कंपनियां कई वजहों से मौजूदा शेयरहोल्डर्स से अपने शेयरों को वापस खरीदती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed