होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Wipro : विप्रो देगी बोनस शेयर, जानें कब करेगी ऐलान और पिछला रिकॉर्ड

Wipro Bonus Share: बोनस शेयर के तहत कंपनी अपने शेयरधारकों को कुछ शेयर फ्री में देती है। हालांकि, शेयर प्राइस में कोई बदलाव नहीं आता है। कंपनी एक तय फेस वैल्यू पर बोर्ड की तरफ से मंजूर शेयरों के बदले कुछ शेयरों का बोनस देती है।

Wipro bonus shareWipro bonus shareWipro bonus share

विप्रो बोनस शेयर

Wipro Bonus Share:आईटी कंपनी विप्रो (Wipro)अपने शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर जारी कर सकती है। कंपनी का निदेशक मंडल 16-17 अक्टूबर, 2024 को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा।विप्रो 17 अक्टूबर, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है।विप्रो ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का निदेशक मंडल 16-17 अक्टूबर, 2024 को होने वाली अपनी बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।बेंगलुरू मुख्यालय वाली कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान राजस्व 3.8 प्रतिशत घटकर 21,963.8 करोड़ रुपये रह गया।

क्या होता है बोनस शेयर

बोनस शेयर के तहत कंपनी अपने शेयरधारकों को कुछ शेयर फ्री में देती है। हालांकि, शेयर प्राइस में कोई बदलाव नहीं आता है। कंपनी एक तय फेस वैल्यू पर बोर्ड की तरफ से मंजूर शेयरों के बदले कुछ शेयरों का बोनस देती है। कंपनी के पास जितने शेयर पहले से मौजूद होते हैं, उन्हीं का बंटवारा हो जाता है। इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी कंपनी ने 1:1 का बोनस शेयर दिया है और शेयर की कीमत 200 रुपये है। तो में बोनस जारी होने के बाद शेयरहोल्डर के पास 200 रुपये में दो शेयर हो जाएंगे।

सबसे ज्यादा बोनस देने वाली कंपनी

End Of Feed