Wipro ने किया कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का ऐलान, जल्द शुरू करेगी प्रॉसेस

Wipro To Start Merit Salary Increase: विप्रो 1 दिसंबर से अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने जा रही है। विप्रो एक दिसंबर से सालाना बढ़ोतरी या मेरिट सैलरी इनक्रीज (एमएसआई) लागू करने जा रही है।

विप्रो बढ़ाएगी सैलरी

मुख्य बातें
  • विप्रो बढ़ाने जा रही सैलरी
  • 1 दिसंबर से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी
  • अभी तक केवल टीसीएस ने बढ़ाई सैलरी

Wipro To Start Merit Salary Increase: प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) 1 दिसंबर से अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने जा रही है। विप्रो एक दिसंबर से सालाना बढ़ोतरी या मेरिट सैलरी इनक्रीज (एमएसआई) लागू करने जा रही है। बता दें कि बेंगलुरु स्थित कंपनी ने मैक्रो हेडविंड और मार्जिन दबाव के चलते सितंबर में होने वाली सैलरी बढ़ोतरी को एक तिमाही के लिए स्थगित कर दिया था। सैलरी में बढ़ोतरी का फैसला अगले कुछ हफ्तों में व्यक्तिगत आधार पर किया जाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मेरिट सैलरी इंक्रीज

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार चीफ ह्यूमन रिसॉर्स ऑफिसर सौरभ गोविल ने कहा कि मौजूदा कठिन और अनिश्चित वैश्विक बाजार स्थितियों के बावजूद, हमें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि एमएसआई प्रॉसेस 1 दिसंबर, 2023 से प्रभावी होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed