Wipro का नए लोगों को क्लियर मैसेज, नहीं मिलेगा 30 फीसदी सैलरी हाइक, ऑफिस से करना होगा काम

New Hiring In Wipro: गोविल के हवाले से बताया गया है कि विप्रो सीधे 30 प्रतिशत सैलरी ग्रोथ पर नए लोगों को जॉब पर नहीं रखेगी, जो कि 2021 में हुआ करता था। उस समय कई अवसर थे और लोगों के नौकरी छोड़ने की रेट बहुत हाई थी।

विप्रो नई हायरिंग

मुख्य बातें
  • विप्रो नहीं देगी 30 फीसदी सैलरी हाइक
  • खास स्किल वालों को मिलेगी प्रीमियम सैलरी
  • कर्मचारियों को करना होगा ऑफिस से काम

New Hiring In Wipro: देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक विप्रो (Wipro) के एचआर सौरभ गोविल (Saurabh Govil) ने कंपनी के आगे के प्लान्स को लेकर कुछ अहम बातों का खुलासा किया है। इनमें कंपनी अपने कर्मचारियों से क्या उम्मीद करती है और नए लोगों के लिए उसके क्या प्लान्स हैं, ये सब शामिल है। इनमें नये कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर भी है। दरअसल आईटी कंपनी नए लोगों को बहुत अधिक वेतन वृद्धि (Salary Hike) के साथ काम पर नहीं रखेगी। साथ ही जो नए कर्मचारी अपने स्किल में सुधार करेंगे, वे प्रीमियम सैलरी प्राप्त करने के हकदार होंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

नहीं मिलेगा 30 फीसदी हाइक

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में गोविल के हवाले से बताया गया है कि विप्रो सीधे 30 प्रतिशत सैलरी ग्रोथ पर नए लोगों को जॉब पर नहीं रखेगी, जो कि 2021 में हुआ करता था। उस समय कई अवसर थे और लोगों के नौकरी छोड़ने की रेट बहुत हाई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed