Pakistan Share Market: चीन-सऊदी-यूएई की मदद से पाकिस्तान का शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स को छोड़ा पीछे

Pakistan Share Market: बीते 3 महीनों में सेंसेक्स जहां केवल 1.37 फीसदी चढ़ा है, वहीं केएसई 100 इस दौरान 11.45 फीसदी मजबूत हुआ। 6 महीनों में सेंसेक्स 10.76 फीसदी मजबूत हुआ है, वहीं केएसई 100 42 फीसदी मजबूत हुआ।

पाकिस्तान का शेयर बाजार गुलजार

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान के शेयर बाजार में तेजी
  • सेंसेक्स ने केएसई 100 को पीछे छोड़ा
  • चीन-सऊदी-यूएई की मदद का असर

Pakistan Share Market: कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार एक रेंज में कारोबार कर रहा है। मगर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में इक्विटी मार्केट में मजबूत तेजी चल रही है। कराची स्टॉक इंडेक्स-100 (KSE 100) पाकिस्तान का बेंचमार्क स्टॉक मार्केट इंडेक्स है। देश में आर्थिक सुधार और राजनीतिक स्थिरता को लेकर बढ़ती आशा के बीच KSE 100 71092.61 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। इस तेजी के बीच केएसई 100 ने अलग-अलग समय-सीमाओं में परफॉर्मेंस के मामले में सेंसेक्स को पीछे छोड़ दिया है, जैसे कि 3 महीने, 6 महीने और 1 साल। इसने सेंसेक्स को एक बड़े अंतर से पीछे छोड़ा है।

ये भी पढ़ें -

किसका कैसा रहा परफॉर्मेंस

  • बीते 3 महीनों में सेंसेक्स जहां केवल 1.37 फीसदी चढ़ा है, वहीं केएसई 100 इस दौरान 11.45 फीसदी मजबूत हुआ
  • 6 महीनों में सेंसेक्स 10.76 फीसदी मजबूत हुआ है, वहीं केएसई 100 42 फीसदी मजबूत हुआ
  • 1 साल में सेंसेक्स 22.03 फीसदी मजबूत हुआ है, वहीं केएसई 100 74 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ
End Of Feed