Mutual Fund: 35 साल हो गई उम्र तो कोई बात नहीं, Mutual Fund से अब भी बन सकते हैं करोड़पति, जानें कितनी करनी होगी SIP

Mutual Fund SIP Calculator: कई लोग MF स्कीमों में सिर्फ पिछले रिटर्न को ध्यान में रखते हुए निवेश करते हैं। मगर उन्हें पता होना चाहिए कि MF स्कीम गारंटीड या सुनिश्चित रिटर्न प्रोडक्ट नहीं हैं। म्यूचुअल फंड में कई तरह के जोखिम होते हैं।

म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर

मुख्य बातें
  • MF बना सकते हैं करोड़पति
  • हर महीने एसआईपी जरूरी
  • 5300 रु की करनी होगी एसआईपी

Mutual Fund SIP Calculator: म्यूचुअल फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर हैं जो अपनी दौलत तो बढ़ाना चाहते हैं, मगर उनके पास शेयर बाजार के लिए रिसर्च करने की इच्छा या समय नहीं है या वे केवल थोड़ा-थोड़ा करके कम राशि का निवेश करना चाहते हैं। म्यूचुअल फंड के जरिए करोड़ों रु का फंड बनाया जा सकता है। मगर यदि आप देर से निवेश शुरू कर रहे हैं, तो भी कोई बात नहीं। आप आराम से 35 साल की उम्र में निवेश शुरू करके 1 करोड़ रु का फंड बना सकते हैं। आगे जानिए कैसे।

ये भी पढ़ें -

इन बातों का रखें ध्यान

कई लोग MF स्कीमों में सिर्फ पिछले रिटर्न को ध्यान में रखते हुए निवेश करते हैं। मगर उन्हें पता होना चाहिए कि MF स्कीम गारंटीड या सुनिश्चित रिटर्न प्रोडक्ट नहीं हैं। म्यूचुअल फंड में कई तरह के जोखिम होते हैं। मगर इसमें फायदा ये है कि आपका पैसा मार्केट एक्सपर्ट पूरी रिसर्च के साथ निवेश करते हैं।

End Of Feed