Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में शुरू करें SIP, हर महीने 15000 रु से बन जाएगा 5 करोड़ का फंड, जानें लगेंगे कितने साल
Mutual Fund SIP: यदि आपको 15 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है तो 15 हजार रु की मासिक एसआईपी से आप 25 साल में 4.92 करोड़ रु का फंड तैयार कर लेंगे। इसमें 45 लाख का निवेश और 4.47 करोड़ रु का रिटर्न होगा।
SIP से बनाएं 5 करोड़ का फंड
- MF बना सकता है करोड़पति
- हर महीने करें SIP
- 30 साल में बन जाएगा 5 करोड़ का फंड
Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड में निवेश करना काफी फायदेमंद हो सकता है। म्यूचुअल फंड प्रोफेशनली मैनेज किए जाते हैं। दरअसल म्यूचुअल फंड एक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है, जो बहुत से निवेशकों के पैसे को इकट्ठा करता है और फिर एक नियुक्त किया गया फंड मैनेजर उन्हें अलग-अलग निवेश ऑप्शनों और सिक्योरिटीज में निवेश करता है। जब आप किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आपको उस फंड की यूनिट्स अलॉट की जाती हैं। फंड से जो इनकम जनरेट होती है उसे म्यूचुअल फंड की नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) की कैलकुलेशन करके निवेशकों के बीच बांट दिया जाता है। इसमें आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करके लंबी अवधि में एक बड़ा फंड बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें -
हर महीने 15000 के निवेश से बन जाएगा 5 करोड़ का फंड
यदि आप हर महीने 15000 रु की एसआईपी करें तो 30 साल में कुल 54 लाख रु जमा कर पाएंगे। इस पर यदि आपको अनुमानित सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 30 साल बाद आपका 5.29 करोड़ रु का फंड तैयार हो जाएगा। इसमें 54 लाख रु के निवेश पर 4.75 करोड़ रु का रिटर्न होगा।
अगर 15 फीसदी रिटर्न मिले तो...
यदि आपको 15 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है तो 15 हजार रु की मासिक एसआईपी से आप 25 साल में 4.92 करोड़ रु का फंड तैयार कर लेंगे। इसमें 45 लाख का निवेश और 4.47 करोड़ रु का रिटर्न होगा।
इन बातों का रखें ध्यान
अनुशासन और फोकस
लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाने के लिए अनुशासन और फाइनेंशियल टार्गेट पर ध्यान देना जरूरी है। अपनी एसआईपी को लॉन्ग टर्म में बिना रुके बरकरार रखनी है।
एसआईपी इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी
म्यूचुअल फंड में निवेश का सिम्पल और आसान तरीका है एसआईपी। इसमें यदि आप ऑटो डेबिट का ऑप्शन चुन लें तो हर महीने एक तय तारीख पर आपकी एसआईपी राशि बैंक खाते से ऑटोमैटिकली कट जाएगी।
स्कीम की जांच करें
ऐसे ही किसी स्कीम में निवेश शुरू न करें। बल्कि जिस भी स्कीम को आप निवेश के लिए चुन रहे हैं, उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल करें।
ज्यादा रिटर्न का लालच
केवल रिटर्न के पीछा न पड़ें बल्कि अपने लक्ष्यों पर ध्यान दें। सिर्फ रिटर्न के पीछे पड़ने से निवेश को नुकसान हो सकता है।
डिस्क्लेमर : म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited