Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में शुरू करें SIP, हर महीने 15000 रु से बन जाएगा 5 करोड़ का फंड, जानें लगेंगे कितने साल

Mutual Fund SIP: यदि आपको 15 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है तो 15 हजार रु की मासिक एसआईपी से आप 25 साल में 4.92 करोड़ रु का फंड तैयार कर लेंगे। इसमें 45 लाख का निवेश और 4.47 करोड़ रु का रिटर्न होगा।

SIP से बनाएं 5 करोड़ का फंड

मुख्य बातें
  • MF बना सकता है करोड़पति
  • हर महीने करें SIP
  • 30 साल में बन जाएगा 5 करोड़ का फंड

Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड में निवेश करना काफी फायदेमंद हो सकता है। म्यूचुअल फंड प्रोफेशनली मैनेज किए जाते हैं। दरअसल म्यूचुअल फंड एक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है, जो बहुत से निवेशकों के पैसे को इकट्ठा करता है और फिर एक नियुक्त किया गया फंड मैनेजर उन्हें अलग-अलग निवेश ऑप्शनों और सिक्योरिटीज में निवेश करता है। जब आप किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आपको उस फंड की यूनिट्स अलॉट की जाती हैं। फंड से जो इनकम जनरेट होती है उसे म्यूचुअल फंड की नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) की कैलकुलेशन करके निवेशकों के बीच बांट दिया जाता है। इसमें आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करके लंबी अवधि में एक बड़ा फंड बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें -

हर महीने 15000 के निवेश से बन जाएगा 5 करोड़ का फंड

यदि आप हर महीने 15000 रु की एसआईपी करें तो 30 साल में कुल 54 लाख रु जमा कर पाएंगे। इस पर यदि आपको अनुमानित सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 30 साल बाद आपका 5.29 करोड़ रु का फंड तैयार हो जाएगा। इसमें 54 लाख रु के निवेश पर 4.75 करोड़ रु का रिटर्न होगा।

End Of Feed