Times Now Summit 2024: बिना पॉलिटिकल फंडिंग के नहीं चलता कोई लोकतंत्र, जबरदस्त रिटर्न दे रही हैं सरकारी कंपनियां- हरदीप सिंह पुरी
Times Now Summit 2024: टाइम्स नाउ समिट- इंडिया अनस्टॉपेबल (India Unstoppable) के मंच पर दूसरे दिन केंद्रीय आवास और शहरी एवं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने शिरकत की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी और एनडीए के लिए जमीन पर सेंटिमेंट पॉजिटिव है।
Hardeep Singh Puri in Times Now Summit 2024
फैसले लेने वाली सरकार
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पिछली तिमाही में देश की ग्रोथ 8.6 फीसदी रही और यह पिछले 10 साल में फैसले लेने वाली सरकार का नतीजा है।
भारत का सामुहिक रूप से प्रयास नजर आ रहा है। देश की ग्रोथ दूसरे और तीसरे टियर सिटी से आ रही है। उन्होंने कहा कि एक समय था कि लोग सरकारी कंपनियों के बारे में कहते थे कि ये तो पीएसयू हैं। इनकी क्या ग्रोथ होगी। लेकिन आज देखिए सरकारी कंपनियां और जो मेरे मंत्रालय के तहत वो जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं। शेयर मार्केट ये रिकॉर्ड प्रदर्शन कर रही हैं और रिटर्न जेनरेट कर रही हैं।
अबकी बार 400 पार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी और एनडीए के लिए जमीन पर सेंटिमेंट पॉजिटिव है। हमारी पार्टी के लिए जबरदस्त सपोर्ट देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल लेकर दक्षिण भारत तक लोग हमारे समर्थन में खड़े हैं।
इलेक्टोरल बॉन्ड
इलेक्टोरल बॉन्ड पर उन्होंने कहा कि एक पार्टी जिसके पास 303 लोकसभा की सीटें, उसे 6 हजार करोड़ रुपये मिले और एक पार्टी, जिसके पास मुश्किल से कुछ सीटें उसे 1600 करोड़ रुपये मिले। क्या आपको दुनिया में ऐसा कोई देश है, जहां लोकतंत्र बिना किसी पॉलिटिकल फंडिंग के चलती है। उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए पैसे लेकर कंपनियों को टेंडर दिए गए, जो सच नहीं है। उन्हें नियमों के अनुसार ही टेंडर मिला। तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उनके पास तो सिर्फ एक राज्य है, उन्हें कहां से 1600 करोड़ रुपये मिले।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि एजेंसी ने उन्हें 9 बार नोटिस भेजा, लेकिन वो नहीं आए। इसके बाद ही एजेंसी ने कार्रवाई की। अगर उन्हें दिल्ली के लोगों से इतना ही लगाव था, तो जब बाहर थे तब पानी के लिए क्यों नहीं काम किया। पहले वो हरियाणा और पंजाब को पराली जलाने पर कोसते थे। लेकिन जब आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनी तो क्यों नहीं पराली जलनी बंद हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited