विश्व बैंक ने भारत की GDP ग्रोथ रेट अनुमान घटाया, इस साल 6.3 फीसदी रहेगी
World Bank Lower India GDP Growth: विश्व बैंक के अनुसार खपत में धीमी बढ़ोतरी होने और ग्लोबल चैलेंज की वजह से ग्रोथ रेट पर असर दिख सकता है। बैंक की रिपोर्ट के अनुसार इनकम में धीमी बढ़ोतरी और कर्ज के महंगा होने का असर निजी उपभोग की ग्रोथ पर पड़ेगा।
इनकम कम बढ़ने का असर
जानें कैसे पड़ रहा है असर
विश्व बैंक के अनुसार खपत में धीमी बढ़ोतरी होने और ग्लोबल चैलेंज की वजह से ग्रोथ रेट पर असर दिख सकता है। बैंक की रिपोर्ट के अनुसार इनकम में धीमी बढ़ोतरी और कर्ज के महंगा होने का असर निजी उपभोग की ग्रोथ पर पड़ेगा। महामारी के दौरान मिल रहे वित्तीय राहत वाले कदमों को वापस लेने की वजह से सरकारी खपत की रफ्तार भी कम रहने का अनुमान है। इसकी वजह से ग्रोथ 6.3 फीसदी पर रह सकती है। विश्व बैंक ने इंडिया डेवेलेपमेंट अपडेट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत का विकास कुछ लचीला बना रहेगा, हालांकि इकोनॉमी में महामारी के बाद सुधार के कई फैक्टर दिखाई दे रहे हैं। वहीं, वैश्विक स्तर पर कई चुनौतियां अभी भी मौजूद हैं लेकिन भारत तेजी से ग्रोथ करने वाली इकोनॉमी बना हुआ है।
महंगाई घटने का अनुमान
विश्व बैंक ने महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर दी है। उसके अनुसार यह मौजूदा 6.6 फीसदी से घटकर 5.2 फीसदी पर आ सकती है। इसके अलावा चालू खाता घाटा 2023-24 में कम होकर 2.1 फीसदी पर आ सकता है। इसके अलावा अमेरिका और यूरोप में जारी उथल-पुथल ने भारत के लिए जोखिम बना दिया है। इसका असर नौकरियों पर दिख रहा है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरियों का स्तर कोरोना के पहले के स्तर पर रिकवर नहीं हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited