विश्व बैंक अध्यक्ष के लिए नॉमिनेट अजय बंगा कोरोना पॉजिटिव,आज निर्मला सीतारमण के साथ होनी थी मीटिंग

World Bank Presidential Nominee Ajay Banga: विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा कोरोनाा पॉजिटिव हो गए हैं। ये जानकारी गुरुवार को ट्रेजरी विभाग ने दी थी। 23-24 मार्च को बंगा की नई दिल्ली यात्रा उनके तीन सप्ताह के वैश्विक दौरे का अंतिम पड़ाव है जो यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया में जाने से पहले अफ्रीका में शुरू हुआ था।

अजय बंगा हुए कोरोना पॉजिटिव

World Bank Presidential Nominee Ajay Banga: विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा कोरोनाा पॉजिटिव हो गए हैं। उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट डेली होने वाले चेकअप में सामने आई है और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। ये जानकारी गुरुवार को ट्रेजरी विभाग ने दी थी। 23-24 मार्च को बंगा की नई दिल्ली यात्रा उनके तीन सप्ताह के वैश्विक दौरे का अंतिम पड़ाव है जो यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया में जाने से पहले अफ्रीका में शुरू हुआ था।

पीएम और वित्त मंत्री के साथ होनी थी बैठक

ट्रेजरी के पिछले बयान के अनुसार, 63 वर्षीय बंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मिलने वाले थे। भारत वर्तमान में पिछले दो हफ्तों से इन्फ्लूएंजा और कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि देख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,134 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 7,026 हो गए हैं।

End Of Feed