वर्ल्ड बैंक ने घटाया भारत का GDP ग्रोथ अनुमान, जानिए कितनी रह सकती है वृद्धि दर

साउथ एशिया के लिए वर्ल्ड बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री हैंस टिमर ने कहा कि कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही कई देशों के लिए कमजोर है। भारत में भी अपेक्षाकृत कमजोर रहेगी।

वर्ल्ड बैंक ने कम किया भारत का GDP ग्रोथ अनुमान

नई दिल्ली। बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय हालात को देखते हुए गुरुवार को वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने भारत की वृद्धि दर के अनुमान को कम कर दिया है। वर्ल्ड बैंक के अनुमान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी। इससे पहले जून 2022 में वर्ल्ड बैंक ने अनुमान लगाया था कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) 7.5 फीसदी की दर से बढ़ सकती है।

भारती अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार मजबूत

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की सालाना बैठक से पहले जारी की गई रिपोर्ट में बैंक ने कहा कि भारत में दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में पुनरुद्धार मजबूत है। उल्लेखनीय है कि पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 के दौरान भारत की वृद्धि दर 8.7 फीसदी रही थी।

End Of Feed