World Cup 2023: नहीं डली वर्ल्ड कप की एक भी गेंद, 100 दिन पहले होटल का किराया हुआ 1 लाख

World Cup 2023: बेस कैटेगरी के कमरे लगभग लगभग 52,000 रुपये और प्रीमियम कैटेगरी के कमरे 1 लाख रुपये और उससे भी अधिक में बुक किए जा रहे हैं। 13-16 अक्टूबर के लिए बुकिंग पहले ही हो चुकी है और ज्यादातर मैच के दिनों में शहर के होटल रूम फुल रहने की उम्मीद है।

World Cup 2023

वर्ल्ड कप से पहले होटल बुकिंग महंगी

मुख्य बातें
  • अहमदाबाद में 1 लाख रु तक में मिल रहे होटल रूम
  • सामान्य तौर पर 6500 रु तक में भी मिल जाता है रूम
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप की वजह से बढ़े होटलों के भाव

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने में अभी करीब 100 दिन बाकी हैं। लेकिन अहमदाबाद के होटलों ने इस मेगा क्रिकेट इवेंट की पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही स्कोर बना लिया है। साढ़े तीन महीने पहले बुक करने पर भी, शहर के 5 स्टार होटल में बेस कैटेगरी का कमरा काफी महंगा मिल रहा है। कुछ होटल एक रात के लिए रूम 50,000 रुपये तक में दे रहे हैं। वहीं कुछ जगह प्रीमियम रूम 1 लाख रु तक में मिल रहे हैं। सामान्य मामलों में ऐसे कमरों का किराया 6,500-10,500 रुपये होता है।

ये भी पढ़ें - SIP से करोड़पति बनने का सपना जाएगा टूट, हाथ में बचेंगे 25 लाख, कैलकुलेशन जान पकड़ लेंगे माथा

50 हजार से 1 लाख तक किराया

टीओआई की रिपोर्ट में के अनुसार बेस कैटेगरी के कमरे लगभग लगभग 52,000 रुपये और प्रीमियम कैटेगरी के कमरे 1 लाख रुपये और उससे भी अधिक में बुक किए जा रहे हैं। 13-16 अक्टूबर के लिए बुकिंग पहले ही हो चुकी है और ज्यादातर मैच के दिनों में शहर के होटल रूम फुल रहने की उम्मीद है।

क्यों बढ़े होटलों के भाव

वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में आयोजित किया जाएगा, जिसके कुछ अहम और बड़े मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होंगे। इनमें टूर्नामेंट का पहला मैच, फाइनल मैच और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला शामिल है।

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईटीसी नर्मदा के जनरल मैनेजर आईटीसी नर्मदा ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर भी काफी उत्साह है।

90 फीसदी तक रूम हो गए बुक

मैकेंजी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्रुप, फैन्स और स्पॉन्सर की तरफ से इंक्वारी आ रही है। इनमें वीवीआईपी भी शामिल हो सकते हैं। ज्यादातर 5 स्टार होटलों में मैच के दिनों के लिए 60-90 फीसदी कमरे बुक हो गए हैं।

हयात रीजेंसी अहमदाबाद के जनरल मैनेजर पुनित बैजल के मुताबिक मैच के दिनों के लिए लगभग 80 फीसदी रूम बुक हो चुके हैं। उद्घाटन समारोह और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मैच के लिए, इंग्लैंड और बड़ी कॉर्पोरेशंस की ट्रैवल एजेंसियों की तरफ से बुकिंग पहले ही की जा चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited