World Cup 2023: नहीं डली वर्ल्ड कप की एक भी गेंद, 100 दिन पहले होटल का किराया हुआ 1 लाख

World Cup 2023: बेस कैटेगरी के कमरे लगभग लगभग 52,000 रुपये और प्रीमियम कैटेगरी के कमरे 1 लाख रुपये और उससे भी अधिक में बुक किए जा रहे हैं। 13-16 अक्टूबर के लिए बुकिंग पहले ही हो चुकी है और ज्यादातर मैच के दिनों में शहर के होटल रूम फुल रहने की उम्मीद है।

वर्ल्ड कप से पहले होटल बुकिंग महंगी

मुख्य बातें
  • अहमदाबाद में 1 लाख रु तक में मिल रहे होटल रूम
  • सामान्य तौर पर 6500 रु तक में भी मिल जाता है रूम
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप की वजह से बढ़े होटलों के भाव

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने में अभी करीब 100 दिन बाकी हैं। लेकिन अहमदाबाद के होटलों ने इस मेगा क्रिकेट इवेंट की पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही स्कोर बना लिया है। साढ़े तीन महीने पहले बुक करने पर भी, शहर के 5 स्टार होटल में बेस कैटेगरी का कमरा काफी महंगा मिल रहा है। कुछ होटल एक रात के लिए रूम 50,000 रुपये तक में दे रहे हैं। वहीं कुछ जगह प्रीमियम रूम 1 लाख रु तक में मिल रहे हैं। सामान्य मामलों में ऐसे कमरों का किराया 6,500-10,500 रुपये होता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

50 हजार से 1 लाख तक किराया

टीओआई की रिपोर्ट में के अनुसार बेस कैटेगरी के कमरे लगभग लगभग 52,000 रुपये और प्रीमियम कैटेगरी के कमरे 1 लाख रुपये और उससे भी अधिक में बुक किए जा रहे हैं। 13-16 अक्टूबर के लिए बुकिंग पहले ही हो चुकी है और ज्यादातर मैच के दिनों में शहर के होटल रूम फुल रहने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें
End Of Feed