T+0 Settlement: भारत में शुरू हुआ दुनिया का सबसे फास्ट ट्रेड सेटलमेंट, जिस दिन बेचेंगे शेयर उसी दिन मिलेगा पैसा

T+0 Trade Settlement: T+0 सेटलमेंट का मतलब यह है कि जिस दिन आप शेयर खरीदेंगे, उसी दिन शेयर आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे। वहीं यदि आप शेयर बेचते हैं तो जिस दिन आप शेयरों की बिक्री करेंगे, उसी दिन आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा।

T+0 Trade Settlement

दुनिया का सबसे फास्ट ट्रेड सेटलमेंट

मुख्य बातें
  • भारत में शुरू हुआ T+0 सेटलमेंट
  • दुनिया में है सबसे फास्ट ट्रेड सेटलमेंट
  • जिस दिन बेचेंगे शेयर उसी दिन मिलेगा पैसा

T+0 Trade Settlement: गुरुवार 28 मार्च का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बहुत बड़ा और ऐतिहासिक होने जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में एक बेहद खास फेज शामिल होने जा रहा है। दरअसल आज से भारतीय शेयर बाजार में T+0 ट्रेड सेटलमेंट सिस्टम लागू होने जा रहा है। ये सिस्टम पहले से रूस और साउथ कोरिया में चलता है। यानी दुनिया में भारत तीसरा ऐसा देश है, जो T+0 सेटलमेंट लागू कर रहा है। सबसे अहम बात यह है कि T+0 सेटलमेंट दुनिया का सबसे तेज शेयर ट्रेड सेटलमेंट सिस्टम है, जिसके तहत आप जिस दिन शेयरों की खरीद या बिक्री करेंगे आपकी डील उसी दिन पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें -

Reliance Power: अनिल अंबानी की दो कंपनियों ने चुकाया 1023 करोड़ रु का लोन, कर्ज मुक्त बनने का है टार्गेट

क्या है T+0 सेटलमेंट का मतलब

T+0 सेटलमेंट का मतलब यह है कि जिस दिन आप शेयर खरीदेंगे, उसी दिन शेयर आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे। वहीं यदि आप शेयर बेचते हैं तो जिस दिन आप शेयरों की बिक्री करेंगे, उसी दिन आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा।

अभी तक भारत में T+1 सेटलमेंट चल रहा था, जिसके तहत शेयरों की खरीद या बिक्री करने पर एक दिन बाद ट्रेड पूरा होता है। यानी अगर आप शेयर खरीदें तो एक दिन बाद डीमैट अकाउंट में आएंगे और अगर बेचें तो पैसा एक दिन बाद अकाउंट में आएगा।

फिलहाल ऑप्शनल होगा T+0 सेटलमेंट

मार्केट रेगुलेटर सेबी के मुताबिक फिलहाल T+0 सेटलमेंट सिस्टम वैकल्पिक है। साथ ही फिलहाल ये 25 शेयरों और सीमित ब्रोकरों के लिए उपलब्ध होगा। जिन 25 शेयरों में ये लागू होगा, उनमें भी सुबह 9:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किए गए ट्रेडों का निपटान ही उसी दिन होगा। 1.30 बजे के बाद किए गए ट्रेडों का सेटलमेंट अगले दिन होगा।

ये हैं वे 25 शेयर

बीएसई के शेयर

बीएसई पर जिन शेयरों में टी+0 सेटलमेंट लागू होगा, उनमें अंबुजा सीमेंट्स, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बिड़लासॉफ्ट, सिप्ला, कोफोर्ज, डिवीज लैबोरेटरीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एलटीआईमाइंडट्री, एमआरएफ, नेस्ले इंडिया, एनएमडीसी, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, पेट्रोनेट एलएनजी, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा कम्युनिकेशंस, ट्रेंट, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और वेदांता शामिल हैं।

एनएसई के शेयर

एनएसई के शेयरों में अंबुजा सीमेंट्स, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बिड़लासॉफ्ट, सिप्ला, कॉफोर्ज, डिवीज लेबोरेटरीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एलटीआईमाइंडट्री, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, एमआरएफ, नेस्ले इंडिया, एनएमडीसी, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी), पेट्रोनेट एलएनजी, एसबीआई, टाटा कम्युनिकेशंस, ट्रेंट, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और वेदांता शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited