T+0 Settlement: भारत में शुरू हुआ दुनिया का सबसे फास्ट ट्रेड सेटलमेंट, जिस दिन बेचेंगे शेयर उसी दिन मिलेगा पैसा

T+0 Trade Settlement: T+0 सेटलमेंट का मतलब यह है कि जिस दिन आप शेयर खरीदेंगे, उसी दिन शेयर आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे। वहीं यदि आप शेयर बेचते हैं तो जिस दिन आप शेयरों की बिक्री करेंगे, उसी दिन आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा।

दुनिया का सबसे फास्ट ट्रेड सेटलमेंट

मुख्य बातें
  • भारत में शुरू हुआ T+0 सेटलमेंट
  • दुनिया में है सबसे फास्ट ट्रेड सेटलमेंट
  • जिस दिन बेचेंगे शेयर उसी दिन मिलेगा पैसा

T+0 Trade Settlement: गुरुवार 28 मार्च का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बहुत बड़ा और ऐतिहासिक होने जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में एक बेहद खास फेज शामिल होने जा रहा है। दरअसल आज से भारतीय शेयर बाजार में T+0 ट्रेड सेटलमेंट सिस्टम लागू होने जा रहा है। ये सिस्टम पहले से रूस और साउथ कोरिया में चलता है। यानी दुनिया में भारत तीसरा ऐसा देश है, जो T+0 सेटलमेंट लागू कर रहा है। सबसे अहम बात यह है कि T+0 सेटलमेंट दुनिया का सबसे तेज शेयर ट्रेड सेटलमेंट सिस्टम है, जिसके तहत आप जिस दिन शेयरों की खरीद या बिक्री करेंगे आपकी डील उसी दिन पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें -

क्या है T+0 सेटलमेंट का मतलब

T+0 सेटलमेंट का मतलब यह है कि जिस दिन आप शेयर खरीदेंगे, उसी दिन शेयर आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे। वहीं यदि आप शेयर बेचते हैं तो जिस दिन आप शेयरों की बिक्री करेंगे, उसी दिन आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा।

End Of Feed