Warren Buffett: कैश के भंडार पर बैठा है दुनिया का नंबर 1 निवेशक ! वजह जानकर आप भी करेंगे यही काम
Warren Buffett: 94 वर्षीय दिग्गज निवेशक क्यों इतना कैश जमा कर रह हैं इसका सबसे सटीक जवाब यह हो सकता है कि उन्हें ऐसे आकर्षक एरिया नहीं मिल रहे हैं जो उन्हें महंगे बाजार में कैश के बड़े हिस्से को निवेश करने के बेहतर मौके दें।
वॉरेन बफेट के पास बहुत सारा कैश
मुख्य बातें
- वॉरेन बफेट के पास बहुत सारा कैश
- टोटल रिजर्व 27.66 लाख करोड़ रु
- 34 साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा
Warren Buffett: वॉरेन बफेट, जो दुनिया के टॉप निवेशक माने जाते हैं और लंबे समय से बड़ी मात्रा में कैश रखने के पक्ष में रहे हैं, साल 2025 में एक बड़े कैश रिजर्व के साथ एंट्री करने जा रहे हैं। उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे 34 सालों में सबसे बड़े कैश भंडार के साथ नए साल में दाखिल होगी। ओपेनहाइमर के आंकड़ों के अनुसार, ओमाहा स्थित ग्रुप का कैश लेवल 325 अरब डॉलर (27.66 लाख करोड़ रु) है, जो रिकॉर्ड हाई लेवल है और इस समय बर्कशायर की कुल संपत्ति का लगभग 30% हिस्सा है, जो 1990 के बाद से सबसे अधिक प्रतिशत है। बफेट ने सबसे पहले 1965 में बर्कशायर का कंट्रोल संभाला, जो तब एक कपड़ा निर्माता कंपनी थी और इसे एक अनोखे ग्रुप में बदल दिया।
ये भी पढ़ें -
इतना कैश क्यों जमा कर रहे हैं बफेट
94 वर्षीय दिग्गज निवेशक क्यों इतना कैश जमा कर रह हैं इसका सबसे सटीक जवाब यह हो सकता है कि उन्हें ऐसे आकर्षक एरिया नहीं मिल रहे हैं जो उन्हें महंगे बाजार में कैश के बड़े हिस्से को निवेश करने के बेहतर मौके दें।
ऑवरऑल वैल्यूएशन कितना है
ऑवरऑल वैल्यूएशन के लिए बफेट के अपने पसंदीदा तरीके का उपयोग करके बाजार का वैल्यूएशन ऐतिहासिक रेशियो पर पहुँच गया है। GDP के रेशियो के रूप में यू.एस. स्टॉक की कुल मार्केट वैल्यू का अनुपात, "बफेट इंडिकेटर" 209% के ऑल टाइम हाई पर पहुँच गया है, जो कि आखिरी बार 1929 के मार्केट टॉप पर देखा गया था।
साल 2000 में कहां तक पहुंचा था गेज
ओपेनहाइमर के डेटा के अनुसार, 2000 के दशक की शुरुआत में डॉटकॉम बबल के फटने से पहले गेज 140% पर पहुँच गया था।
2024 में जमकर की बिकवाली
बर्कशायर के कैश में तब से इज़ाफा हुआ है जब इस साल बफेट ने अपनी दो सबसे बड़ी होल्डिंग्स, एप्पल और बैंक ऑफ अमेरिका के बड़े हिस्से को बेचा। वे 2024 में अधिकतर बेचने के मूड में रहे, और साल की पहली तीन तिमाहियों में उन्होंने 133 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited