Warren Buffett: कैश के भंडार पर बैठा है दुनिया का नंबर 1 निवेशक ! वजह जानकर आप भी करेंगे यही काम

Warren Buffett: 94 वर्षीय दिग्गज निवेशक क्यों इतना कैश जमा कर रह हैं इसका सबसे सटीक जवाब यह हो सकता है कि उन्हें ऐसे आकर्षक एरिया नहीं मिल रहे हैं जो उन्हें महंगे बाजार में कैश के बड़े हिस्से को निवेश करने के बेहतर मौके दें।

वॉरेन बफेट के पास बहुत सारा कैश

मुख्य बातें
  • वॉरेन बफेट के पास बहुत सारा कैश
  • टोटल रिजर्व 27.66 लाख करोड़ रु
  • 34 साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा

Warren Buffett: वॉरेन बफेट, जो दुनिया के टॉप निवेशक माने जाते हैं और लंबे समय से बड़ी मात्रा में कैश रखने के पक्ष में रहे हैं, साल 2025 में एक बड़े कैश रिजर्व के साथ एंट्री करने जा रहे हैं। उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे 34 सालों में सबसे बड़े कैश भंडार के साथ नए साल में दाखिल होगी। ओपेनहाइमर के आंकड़ों के अनुसार, ओमाहा स्थित ग्रुप का कैश लेवल 325 अरब डॉलर (27.66 लाख करोड़ रु) है, जो रिकॉर्ड हाई लेवल है और इस समय बर्कशायर की कुल संपत्ति का लगभग 30% हिस्सा है, जो 1990 के बाद से सबसे अधिक प्रतिशत है। बफेट ने सबसे पहले 1965 में बर्कशायर का कंट्रोल संभाला, जो तब एक कपड़ा निर्माता कंपनी थी और इसे एक अनोखे ग्रुप में बदल दिया।

ये भी पढ़ें -

इतना कैश क्यों जमा कर रहे हैं बफेट

94 वर्षीय दिग्गज निवेशक क्यों इतना कैश जमा कर रह हैं इसका सबसे सटीक जवाब यह हो सकता है कि उन्हें ऐसे आकर्षक एरिया नहीं मिल रहे हैं जो उन्हें महंगे बाजार में कैश के बड़े हिस्से को निवेश करने के बेहतर मौके दें।

End Of Feed