दुनिया के सबसे युवा अरबपति ने दिए मनी मेकिंग टिप्स, 5 साल में बढ़ा 40 फीसदी पैसा!
Nitin Kamath Money Making Tips: ब्रोकरेज फर्म जेरोधा, जिसे दो भाइयों नितिन और निखिल कामथ ने 2010 में स्थापित किया था, ने 13 साल के समय में घरेलू बाजार को 1 करोड़ ग्राहकों के साथ भारत के सबसे बड़े ब्रोकरेज में से एक के रूप में मौजूद है।
निखिल कामथ
Nitin Kamath Money Making Tips: ब्रोकरेज फर्म जेरोधा, जिसे दो भाइयों नितिन और निखिल कामथ ने 2010 में स्थापित किया था, ने 13 साल के समय में घरेलू बाजार को 1 करोड़ ग्राहकों के साथ भारत के सबसे बड़े ब्रोकरेज में से एक के रूप में मौजूद है। दुनिया के सबसे युवा अरबपति नितिन कामत अक्सर व्यक्तिगत निवेशकों और ब्रोकरों के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर सुझाव देते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने एक ग्राफिक्स के जरिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट क्यों करना चाहिए उसके बारे में बता रहे हैं, तो चलिए उनके लेटेस्ट ट्वीट में दिए गए निवेश सलाह के बारे में जानते हैं।
15 साल के निवेश में नुकसान जीरो
ट्वीट किए गए ट्वीट में निखिल कामथ ने जो ट्वीट किया है उनमें निफ्टी 50 पर होने वाले टोटल रिटर्न इंडेक्स का उदाहरण लेकर समझाया गया है। इसके मुताबिक यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं, तो उसमें ज्यादा फायदा मिलता है। उन्होंने कम समय के लिए निवेश करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी चार्ट के माध्यम से बताया है।\
चार्ट के मुताबिक यदि आप एक महीने के लिए निवेश करते हैं तो उसमें 39 फीसदी तक नुकसान हो सकता है। वहीं 1 साल में यह घट कर 24 फीसदी हो जाता है। यदि आप 3 साल के लिए करते हैं नुकसान सिर्फ 7 फीसदी होने की ही संभावना बचती है। जब आप 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो उसमें रिटर्न निगेटिव होने के संभावना जीरो होती है। वहीं 15 साल में भी यही स्थिति बनती है।
निखिल कामत आधी संपत्ति करेंगे दान
हालही में निखिल कामत ने फैसला किया है कि वह अपनी आधी संपत्ति दान कर देंगे। उनकी नेटवर्थ फिलहाल करीब 28000 करोड़ रुपये है। ऐसा करने वाले वह भारत के सबसे कम उम्र के अरबपित बन गए हैं। उन्होंने ऐसा द गिविंग प्लेज (The Giving Pledge) के लिए किया है। इसकी स्थापना बिल गेट्स और वॉरेन बफे ने थी। कामत से पहले अजीम प्रेमजी, किरण मजूमदार-शॉ, रोहिणी और नंदन नीलेकणि इस प्लेज का हिस्सा बन चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited