इस कंपनी ने बनाई है ICC World टेस्ट चैम्पियनशिप की ट्रॉफी, सोने से लेकर इन चीजों का हुआ है इस्तेमाल

World Test Championship Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो टीम जीतेगी, उसे एक खूबसूरत ट्रॉफी (Mace) दी जाएगी। इस ट्रॉफी को तैयार किया है यूके की थॉमस लाइट (Thomas Lyte) ने। थॉमस लाइट (Thomas Lyte) दुनिया के कई बड़े टूर्नामेंट्स की विनिंग ट्रॉफी बनाने के लिए मशहूर है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

मुख्य बातें
  • आज से खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल मुकाबला
  • थॉमस लाइट ने बनाई है ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ट्रॉफी
  • बड़े टूर्नामेंट्स की विनिंग ट्रॉफी बनाने के लिए मशहूर है कंपनी
ICC World Test Championship Final (WTC Final): आज भारत और ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के लंदन में The Oval मैदान पर World Test Championship (WTC Final 2023) के फाइनल में भिड़ने जा रही हैं। ये भारतीय टीम का लगातार दूसरा WTC फाइनल है। 2021 के WTC Final में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिली थी। एक बार फिर भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड चैम्पियन बनने की कोशिश करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो टीम जीतेगी, उसे एक खूबसूरत ट्रॉफी (Mace) दी जाएगी। इस ट्रॉफी को यूके की थॉमस लाइट (Thomas Lyte) ने तैयार किया है। थॉमस लाइट (Thomas Lyte) दुनिया के कई बड़े टूर्नामेंट्स की विनिंग ट्रॉफी बनाने के लिए मशहूर है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कैसे हुई है ट्रॉफी डिजाइन

ये ट्रॉफी थॉमस लाइट की लंदन में मौजूद फाइन सिल्वर वर्कशॉप में पूरी तरह से हाथों से तैयार की गई है। इसका हैंडल एक क्रिकेट स्टंप जैसा दिखता है जिसमें एक लॉरेल लीफ का रिबन है। लॉरेल लीफ सफलता और उपलब्धि का जश्न मनाने का एक पारंपरिक प्रतीक माना जाता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed