WTO: WTO ने स्वीकार किया भारत-ताइपे का आग्रह, ICT आयात शुल्क विवाद से जुड़ा है मामला

WTO: जिनेवा में एक अधिकारी ने कहा है कि डीएसबी ने चीनी ताइपे और भारत के ताजा अनुरोधों पर सहमति जताई है। दोनों पक्षों ने अनुरोध किया था कि विवादों के समाधान में सहायता के लिए डीएसबी पैनल की रिपोर्ट पर विचार 28 अक्टूबर 2024 तक स्थगित कर दे।

WTO ने स्वीकारा भारत का आग्रह

मुख्य बातें
  • WTO ने स्वीकारा भारत का आग्रह
  • ICT आयात शुल्क विवाद का है मामला
  • इस मामले में ताइपे भी शामिल

WTO: विश्व व्यापार संगठन (WTO) के विवाद निपटान निकाय (Dispute Settlement Body) ने भारत और चीनी ताइपे के उस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है जिसमें कुछ सूचना एवं प्रौद्योगिकी उत्पादों (ICT) पर भारत द्वारा लगाए गए आयात शुल्क के खिलाफ फैसले को अक्टूबर के अंत तक लागू नहीं करने का अनुरोध किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष मिलकर तरीके से इस मामले का निपटान करने में लगे हैं। यह मुद्दा 26 जुलाई को जिनेवा में विवाद निपटान निकाय (डीएसबी) की बैठक के दौरान उठा।

ये भी पढ़ें -

किस मामले पर बनी सहमति

जिनेवा में एक अधिकारी ने कहा है कि डीएसबी ने चीनी ताइपे और भारत के ताजा अनुरोधों पर सहमति जताई है। भारत और चीनी ताइपे ने 26 जुलाई की बैठक में एक बार फिर डीएसबी से अतिरिक्त समय का अनुरोध किया, जिससे कुछ हाई टेक्नोलॉजी ऑब्जेक्ट्स पर भारत के शुल्क के संबंध में चीनी ताइपे द्वारा शुरू किए गए मामले में पैनल के निर्णयों को अपनाने पर विचार किया जा सके।

End Of Feed