Zomato Food Rescue: जोमैटो के अरबपति CEO को पसंद आए शख्स के सुझाव, दे दिया साथ काम करने का ऑफर
Zomato Food Rescue: भानु के सुझावों ने जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल का ध्यान खींचा और उन्होंने भानु को "मिलकर काम करने" की पेशकश की। गोयल ने कहा है कि अगर आप और बातचीत करना चाहते हैं तो कृपया मुझे डीएम करें।
ज़ोमैटो फ़ूड रेस्क्यू फ़ीचर
मुख्य बातें
- जोमैटो के CEO को मिले सुझाव
- उन्होंने दिया साथ काम करने का ऑफर
- फूड रेस्क्यू फीचर से जुड़े हैं सुझाव
Zomato Food Rescue: फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने ऐप के कुछ नए और अहम फीचर अपडेट शेयर किए हैं। उन्होंने 'फूड रेस्क्यू' नाम के एक नए फीचर अपडेट का भी ऐलान किया। यह फीचर जोमैटो पर कैंसल किए गए ऑर्डर को दूसरे संभावित ग्राहकों को रीडायरेक्ट करके खाना बर्बाद कम करने का प्रयास करेगा। फीचर के बारे में बताते हुए गोयल ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा कि कैंसल किए गए ऑर्डर अब आस-पास के ग्राहकों को मिल सकेंगे। ग्राहक ये ऑर्डर पैकेजिंग में बिना किसी छेड़छाड़ के किफायती कीमत पर खरीद सकेंगे। ऐसे ऑर्डर की डिलिवरी कुछ ही मिनटों में हो जाएगी। मगर उनके पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में कुछ सुझाव दिए जो गोयल इतने पसंद आए कि उन्होंने उस शख्स को जॉब ऑफर कर दी।
ये भी पढ़ें -
क्या है दिए सुझाव
भानु नाम के एक्स यूजर ने फूड रेस्क्यू वाली नई सुविधा के दुरुपयोग को रोकने के लिए कुछ सुझाव दिए।
1. कैश ऑन डिलीवरी पर लागू नहीं होना चाहिए
2. अगर डिलीवरी डिलीवरी पॉइंट से 500 मीटर दूर रह जाती है तो कैंसिलेशन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए
3. खाना शेयर करने वाले 2 लोग एक ही समय पर फूड ऑर्डर करें और कैंसिल करें तो डिस्काउंट की संभावना बन जाएगी
4. हर माह दो से कम कैंसिलेशन की अनुमति हो
ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल
साथ काम करने का दिया ऑफर
भानु के सुझावों ने गोयल का ध्यान खींचा और उन्होंने भानु को "मिलकर काम करने" की पेशकश की। गोयल ने लिखा, "ये सब और बहुत कुछ पहले से ही मौजूद है। वैसे, अच्छी सोच है। आप कौन हैं और क्या करते हैं? आपको और जानना अच्छा लगेगा, और देखना होगा कि क्या हम साथ मिलकर काम कर सकते हैं? अगर आप और बातचीत करना चाहते हैं तो कृपया मुझे डीएम करें।"
बता दें कि गोयल की नेटवर्थ 13501 करोड़ रु है।
क्या आया भानु का जवाब
फूड डिलीवरी कंपनी में काम करने के ऑफर पर प्रतिक्रिया देते हुए भानु ने लिखा, "बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं बेंगलुरु से हूं। नियमित रूप से ब्लिंकिट का इस्तेमाल करता हूं। मैं नियमित रूप से आपकी कंपनी को टैग करके एक्स के जरिए सेवाओं को बेहतर बनाने के सुझाव देता हूं। हमेशा निगेटिव प्रभाव को कम करने और सर्विस डिलीवरी में सुधार करने के बारे में सोचता हूं। एक स्टार्टअप कंपनी में पीएम (प्रोडक्ट मैनेजर) के तौर पर काम कर रहा हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited