Zomato Food Rescue: जोमैटो के अरबपति CEO को पसंद आए शख्स के सुझाव, दे दिया साथ काम करने का ऑफर

Zomato Food Rescue: भानु के सुझावों ने जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल का ध्यान खींचा और उन्होंने भानु को "मिलकर काम करने" की पेशकश की। गोयल ने कहा है कि अगर आप और बातचीत करना चाहते हैं तो कृपया मुझे डीएम करें।

ज़ोमैटो फ़ूड रेस्क्यू फ़ीचर

मुख्य बातें
  • जोमैटो के CEO को मिले सुझाव
  • उन्होंने दिया साथ काम करने का ऑफर
  • फूड रेस्क्यू फीचर से जुड़े हैं सुझाव

Zomato Food Rescue: फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने ऐप के कुछ नए और अहम फीचर अपडेट शेयर किए हैं। उन्होंने 'फूड रेस्क्यू' नाम के एक नए फीचर अपडेट का भी ऐलान किया। यह फीचर जोमैटो पर कैंसल किए गए ऑर्डर को दूसरे संभावित ग्राहकों को रीडायरेक्ट करके खाना बर्बाद कम करने का प्रयास करेगा। फीचर के बारे में बताते हुए गोयल ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा कि कैंसल किए गए ऑर्डर अब आस-पास के ग्राहकों को मिल सकेंगे। ग्राहक ये ऑर्डर पैकेजिंग में बिना किसी छेड़छाड़ के किफायती कीमत पर खरीद सकेंगे। ऐसे ऑर्डर की डिलिवरी कुछ ही मिनटों में हो जाएगी। मगर उनके पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में कुछ सुझाव दिए जो गोयल इतने पसंद आए कि उन्होंने उस शख्स को जॉब ऑफर कर दी।

ये भी पढ़ें -

क्या है दिए सुझाव

भानु नाम के एक्स यूजर ने फूड रेस्क्यू वाली नई सुविधा के दुरुपयोग को रोकने के लिए कुछ सुझाव दिए।

1. कैश ऑन डिलीवरी पर लागू नहीं होना चाहिए

End Of Feed