इसने दिया देश को पहला हाईटेक एक्सप्रेस-वे, आज बिकने को मजबूर, यूपी में बोलती थी तूती

Jaiprakash Associates Defaults: आईसीआईसीआई बैंक कंपनी के खिलाफ दिवाला और दिवालियापन संहिता 2016 की धारा 7 के तहत आरबीआई के निर्देश पर एनसीएलटी इलाहाबाद पहुंचा था। ये मामला अभी लंबित है।

जय प्रकाश एसोसिएट्स हो गई डिफॉल्ट

मुख्य बातें
  • लोन पेमेंट पर चूकी जयप्रकाश एसोसिएट्स
  • 29477 करोड़ का लोन बकाया
  • 4044 करोड़ का लोन नहीं चुका पाई

Jaiprakash Associates Defaults: संकटग्रस्त जेपी ग्रुप (Jaypee Group) की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) मूलधन और ब्याज राशि समेत 4,044 करोड़ रुपये के लोन का भुगतान नहीं कर पाई है। जबकि जेपी ग्रुप वही बिजनेस ग्रुप है, जिसने यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) बनाया था, जो कि देश का पहले हाईटेक एक्सप्रेसवे है। 6-लेन का ये एक्सप्रेसवे 165.5 किमी लंबा है, जो नोएडा को आगरा से जोड़ता है। इस एक्सप्रेसवे पर हाईटेक टोल हैं। वहीं इस एक्सप्रेसवे पर IAF का मिराज 2000 जैसा फाइटर जेट भी उतर चुका है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

एक समय बोलती थी तूती

एक समय जेपी ग्रुप दिग्गज बिजनेस ग्रुपों में शामिल था। मगर आज इसकी हालत खराब है। इसकी कंपनी जयप्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (JIL) ने टीईए (जिसे Yamuna Expressway Authority कहा जाता है) के साथ 2003 में एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था, जिसके कई खास फीचर्स हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed