यथार्थ हॉस्पिटल ने पहले ही दिन कराया 13.6 फीसदी का फायदा, मुनाफे के साथ हुई लिस्टिंग

Yatharth Hospital & Trauma Listing: यथार्थ हॉस्पिटल का शेयर बीएसई पर 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 304 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में ये 13.63 प्रतिशत बढ़कर 340.90 रुपये पर पहुंच गया।

यथार्थ अस्पताल का शेयर हुआ लिस्ट

मुख्य बातें
  • यथार्थ हॉस्पिटल का शेयर हो गया लिस्ट
  • प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट
  • निवेशकों को हुआ फायदा

Yatharth Hospital & Trauma Listing: आज स्टॉक एक्सचेंजों पर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्राइवेट अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड (Yatharth Hospital & Trauma Care Services) का शेयर लिस्ट हुआ। इसका शेयर सोमवार को 300 रुपये के आईपीओ (IPO) इश्यू प्राइस से दो प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।
कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 304 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में ये 13.63 प्रतिशत बढ़कर 340.90 रुपये पर पहुंच गया। करीब 12 बजे बीएसई पर कंपनी का शेयर 31.80 रु या 10.60 फीसदी की तेजी के साथ 331.80 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल करीब 2856 करोड़ रु है।

एनएसई (NSE) पर किस रेट पर हुआ लिस्ट

एनएसई (NSE) पर यथार्थ हॉस्पिटल का शेयर आईपीओ इश्यू प्राइस से दो प्रतिशत प्रीमियम के साथ 306.10 रुपये पर लिस्ट हुआ। यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ को 36.16 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 285-300 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी।
End Of Feed