Yatra IPO :करना चाहते हैं Yatra Online IPO में निवेश, जान लें ये 7 बड़ी बातें

Yatra Online IPO And Its Important Details: कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 775 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है । यात्रा ऑनलाइन भारतीय और इंटरनेशनल एयरलाइनों पर हवाई टिकट के साथ-साथ बस टिकट, रेल टिकटिंग, कैब बुकिंग और होटल, होमस्टे और अन्य एकोमोडेशन बुकिंग सर्विस देती है।

यात्रा आईपीओ की अहम बातें

Yatra Online IPO And Its 7 Important Details:ट्रैवल पोर्टल यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) का आईपीओ (IPO) शुक्रवार 15 सितंबर को खुल गया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 775 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है । यात्रा ऑनलाइन आईपीओ का इश्यू बुधवार 20 सितंबर तक खुला रहेगा। शेयरों के एलॉटमेंट के बाद यात्रा ऑनलाइन एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्ट होगी। आईपीओ में 602 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही 1,21,83,099 शेयरों को ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत बेचा जाएगा।

20 सितंबर तक है निवेश का मौका

यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) का आईपीओ (IPO) शुक्रवार 15 सितंबर को खुल गया है। और इसमें 20 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा।

क्या है प्राइस बैंड

आईपीओ इश्यू में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 135 रु से 142 रु तय किया गया है। वहीं इश्यू में शेयरों का लॉट साइज 105 शेयरों का है। यानी कम से कम 105 शेयरों और फिर उसके बाद इसी की गुणा में शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा।

End Of Feed