खुलने जा रहा यात्रा ऑनलाइन का IPO, जानिए GMP समेत बाकी डिटेल

Yatra Online IPO And Its Price Band: यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ इश्यू में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 135 रु से 142 रु तय किया गया है। वहीं इश्यू में शेयरों का लॉट साइज 105 शेयरों का है। यानी कम से कम 105 शेयरों और फिर उसके बाद इसी की गुणा में शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यात्रा ऑनलाइन आईपीओ और इसका प्राइस बैंड

मुख्य बातें
  • 15 सितंबर को खुलेगा यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ
  • 20 सितंबर तक होगा निवेश का मौका
  • आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 135 रु से 142 रु
Yatra Online IPO And Its Price Band: यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) का आईपीओ (IPO) शुक्रवार 15 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। ये आईपीओ इश्यू बुधवार 20 सितंबर तक खुला रहेगा। शेयरों के एलॉटमेंट के बाद यात्रा ऑनलाइन एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्ट होगी। आईपीओ में 602 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही 1,21,83,099 शेयरों को ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत बेचा जाएगा।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना है प्राइस बैंड

यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ इश्यू में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 135 रु से 142 रु तय किया गया है। वहीं इश्यू में शेयरों का लॉट साइज 105 शेयरों का है। यानी कम से कम 105 शेयरों और फिर उसके बाद इसी की गुणा में शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed