खुलने जा रहा यात्रा ऑनलाइन का IPO, जानिए GMP समेत बाकी डिटेल
Yatra Online IPO And Its Price Band: यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ इश्यू में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 135 रु से 142 रु तय किया गया है। वहीं इश्यू में शेयरों का लॉट साइज 105 शेयरों का है। यानी कम से कम 105 शेयरों और फिर उसके बाद इसी की गुणा में शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यात्रा ऑनलाइन आईपीओ और इसका प्राइस बैंड
मुख्य बातें
- 15 सितंबर को खुलेगा यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ
- 20 सितंबर तक होगा निवेश का मौका
- आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 135 रु से 142 रु
Yatra Online IPO And Its Price Band: यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) का आईपीओ (IPO) शुक्रवार 15 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। ये आईपीओ इश्यू बुधवार 20 सितंबर तक खुला रहेगा। शेयरों के एलॉटमेंट के बाद यात्रा ऑनलाइन एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्ट होगी। आईपीओ में 602 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही 1,21,83,099 शेयरों को ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत बेचा जाएगा।
कितना है प्राइस बैंड
यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ इश्यू में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 135 रु से 142 रु तय किया गया है। वहीं इश्यू में शेयरों का लॉट साइज 105 शेयरों का है। यानी कम से कम 105 शेयरों और फिर उसके बाद इसी की गुणा में शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कितना है जीएमपी
यात्रा ऑनलाइन के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) या जीएमपी (GMP) अभी नहीं सामने नहीं आया है। जीएमपी से अनुमान लगता है कि कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से किस रेट पर लिस्ट हो सकता है। मगर ध्यान रहे कि जीएमपी लिस्टिंग के समय तक घट-बढ़ सकता है।
क्या है यात्रा ऑनलाइन का बिजनेस
यात्रा ऑनलाइन भारतीय और इंटरनेशनल एयरलाइनों पर हवाई टिकट के साथ-साथ बस टिकट, रेल टिकटिंग, कैब बुकिंग और होटल, होमस्टे और अन्य एकोमोडेशन बुकिंग सर्विस देती है। ये ट्रेवल के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जिससे आप होटल, एयर टिकट, टूर पैकेज और क्रूज भी बुक कर सकते हैं।
इसकी शुरुआत 2006 में अबीना चोपड़ा, मनीष अमीन और ध्रुव श्रृंगी ने मिलकर की थी। ये पूरे देश में 103,000 से अधिक होटलों के साथ कॉन्ट्रैक्ट के चलते घरेलू होटलों के लिए भारत का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited