IPO 2023 : इस साल इन IPO का जलवा! पहले ही दिन किया पैसा दोगुना, क्या आपने भी किया था अप्लाई

IPO 2023 : इस साल शेयर बाजार में IPO की बहार रही। जहां एक तरफ कंपनियों ने धड़ाधड़ IPO लाए तो वहीं निवेशकों की तरफ से भी इन आईपीओ जमकर रिस्पॉन्स मिला।

शेयर बाजार में IPO की बहार रही।

IPO 2023 : इस साल शेयर बाजार में IPO की बहार रही। जहां एक तरफ कंपनियों ने धड़ाधड़ IPO लाए तो वहीं निवेशकों की तरफ से भी इन आईपीओ जमकर रिस्पॉन्स मिला। FYERS की एक रिपोर्ट के मुताबिक 166 कंपनियों के IPO में से 51 के इश्यू को 100 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा इनमें 12 कंपनियों ऐसी भी थी जिन्हें 300 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। यह इतिहास में पहली बार है जब आईपीओ में सब्सक्रिप्शन दरों को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

2023 इन आईपीओ के रहा नाम

गोयल साल्ट ने पहले ही दिन निवेशकों का पैसा डबल से ज्यादा कर दिया था। कंपनी की शेयर बाजार में 258 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई थी। इसके अलावा, सन गार्नर एनर्जीज ने 216 फीसदी की बढ़त के साथ डेब्यू किया था। वहीं बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के इन्वेस्टर्स को लिस्टिंग के दिन 193.40 प्रतिशत का मुनाफा हुआ था। ताजा उदाहरण टाटा टेक्नोलॉजीज, जिसकी लिस्टिंग की बात करें तो यह करीब 140 प्रतिशत के प्रीमियम पर हुई थी। कुल 24 कंपनियां ऐसी रहीं जिनकी कीमतों में इस साल लिस्टिंग के दिन 99.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

इन IPO को भी मिला शानदार रिस्पॉन्स

मेनबोर्ड में टोटल 50 कंपनियों ने IPO से पैसा जुटाया है। इन कंपनियों के IPO का साइज मिलाकर 45,000 करोड़ रुपये रहा है। मेन बोर्ड IPO में प्लाजा वायर्स के IPO को 161 गुना, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO को 110.80 गुना और आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के IPO को 106.1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज