Yes Bank का लॉक इन पीरियड खत्म होते ही शेयर हुआ धड़ाम; जानें क्या होता है लॉक-इन पीरियड, क्या करें निवेशक?
यस बैंक का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है और जैसा अनुमान था कि इसके शेयर गिरेंगे ठीक वैसा ही हुआ। यस बैंक के शेयर में शुरुआती कारोबार में 13% की गिरावट आई है।
Yes Bank का लॉक इन पीरियड
- आज से यश बैंक के शेयर बेचने के लिए स्वतंत्र हुए निवेशक
- 2022 तक यस बैंक के पास 605 करोड़ के थे शेयर
- पिछले एक साल में 30% रिटर्न मिला
Yes Bank Lock in Period: यस बैंक के शेयर में सोमवार के शुरुआती कारोबार में 13% की गिरावट आई। इसके पीछे की वजह शेयर के तीन साल के लॉक-इन पीरियड का आज समाप्त होना है। यस बैंक का शेयर आज 12.83% गिरकर 14.40 रुपये के निचले स्तर तक पहुंचा गया। दरअसल जिन निवेशकों के शेयर 13 मार्च, 2020 से तीन साल के लिए लॉक-इन थे, वे आज से उन शेयरों को बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। इनमें प्राइवेट बैंक और निवेशक शामिल हैं।
शेयरों को 10 रुपये प्रति शेयर पर खरीदा गया
ICICI बैंक, HDFC बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक का तीन साल का लॉक-इन आज खत्म हो गया है। अब, तीन साल के लॉक-इन के बाद, ये बैंकों अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इन बैंकों ने यस बैंक के शेयरों को लगभग 10 रुपये प्रति शेयर पर खरीदा था। आरबीआई के राहत पैकेज के बाद SBI ने मार्च 2020 में बैंक के लगभग 49% शेयरों को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 8 रुपये के प्रीमियम पर खरीदा था।
किसकी कितनी हिस्सेदारी
एसबीआई के पास दिसंबर, 2022 तक यस बैंक के 26.14% लगभग605 करोड़ शेयर (6,050 मिलयन) थे। वहीं HDFC & HDFC बैंक और ICICI बैंक के पास एक-एक मिलियन के शेयर थे। साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक के पास 50 करोड़ (500 मिलियन), एक्सिस बैंक के पास 60 करोड़, फेडरल बैंक , बंधन बैंक के पास 30 करोड़ और IDFC फर्स्ट बैंक के पास 25 करोड़ शेयर थे। हालांकि, इनमें से ज्यादातर जो ‘लॉक-इन पीरियड’ में नहीं थे वे यस बैंक में अपने शेयरों का 25% पहले ही बेच चुके हैं।
लॉक-इन पीरियड समाप्त होने के मायने
लॉक-इन पीरियड समाप्त होने का मतलब यस बैंक के शेयरों में अस्थिरता की अशंका ज्यादा है। यस बैंक के करोड़ों शेयर अब इन निजी बैंक अपनी सुविधा अनुसार बेच सकते हैं। अगर हम उनके साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की हिस्सेदारी जोड़ते हैं, तो बिकवाली वाले शेयरों की संख्या बहुत अधिक है और इसलिए आज यस बैंक के शेयर की कीमत में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।
पिछले 1 साल में 30% रिटर्न
पिछले शुक्रवार को यस बैंक के शेयर 0.3% की गिरावट के साथ 16.50 रुपये पर बंद हुए थे। यस बैंक ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 30% रिटर्न दिया है। पिछले साल 12 मार्च को इसके एक शेयर की कीमत 12.70 रुपये प्रति शेयर थी, जो बढ़कर 16.55 रुपये पर पहुंच गई है। जिससे निवेशकों को 30% से ज्यादा का फायदा हो चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
IPO GMP: इस IPO में हर शेयर पर 376 रुपये की कमाई का मौका, जानें कितना है प्राइस बैंड
Anil Ambani: अनिल अंबानी का कमाल, नई बनाई कंपनी को 1 दिन बाद ही मिला 'सबसे बड़ा ऑर्डर', लौट रहे अच्छे दिन
Gold-Silver Price Today 12 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited