Yes Bank का लॉक इन पीरियड खत्म होते ही शेयर हुआ धड़ाम; जानें क्या होता है लॉक-इन पीरियड, क्या करें निवेशक?

यस बैंक का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है और जैसा अनुमान था कि इसके शेयर गिरेंगे ठीक वैसा ही हुआ। यस बैंक के शेयर में शुरुआती कारोबार में 13% की गिरावट आई है।

Yes Bank का लॉक इन पीरियड

मुख्य बातें
  • आज से यश बैंक के शेयर बेचने के लिए स्वतंत्र हुए निवेशक
  • 2022 तक यस बैंक के पास 605 करोड़ के थे शेयर
  • पिछले एक साल में 30% रिटर्न मिला

Yes Bank Lock in Period: यस बैंक के शेयर में सोमवार के शुरुआती कारोबार में 13% की गिरावट आई। इसके पीछे की वजह शेयर के तीन साल के लॉक-इन पीरियड का आज समाप्त होना है। यस बैंक का शेयर आज 12.83% गिरकर 14.40 रुपये के निचले स्तर तक पहुंचा गया। दरअसल जिन निवेशकों के शेयर 13 मार्च, 2020 से तीन साल के लिए लॉक-इन थे, वे आज से उन शेयरों को बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। इनमें प्राइवेट बैंक और निवेशक शामिल हैं।

संबंधित खबरें

शेयरों को 10 रुपये प्रति शेयर पर खरीदा गया

संबंधित खबरें

ICICI बैंक, HDFC बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक का तीन साल का लॉक-इन आज खत्म हो गया है। अब, तीन साल के लॉक-इन के बाद, ये बैंकों अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इन बैंकों ने यस बैंक के शेयरों को लगभग 10 रुपये प्रति शेयर पर खरीदा था। आरबीआई के राहत पैकेज के बाद SBI ने मार्च 2020 में बैंक के लगभग 49% शेयरों को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 8 रुपये के प्रीमियम पर खरीदा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed