YES Bank Tax Notice: यस बैंक को एक और टैक्स नोटिस, जानें मामला और कैसे पड़ेगा असर

YES Bank Tax Notice: बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसे दो मई, 2024 को महाराष्ट्र में जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त के कार्यालय से एक आदेश मिला है जिसमें ब्याज के साथ सेवा कर की देनदारी और 6,41,84,437 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

यस बैंक को टैक्स नोटिस

YES Bank Tax Notice:प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक को सर्विस टैक्स का नोटिस मिला है। इसके तहत बैंक पर 6.42 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। इस आदेश पर बैंक ने कहा है कि इससे बैंक की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भी भौतिक प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है। इसके साथ ही बैंक ने कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेगा। बैंक को महाराष्ट्र में जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त के कार्यालय से यह नोटिस मिला है। इसके पहले एक मई को बैंक को जीएसटी के 2 डिमांड नोटिस मिले थे। जिसमें 6.87 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

क्यों मिला नोटिस

बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसे दो मई, 2024 को महाराष्ट्र में जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त के कार्यालय से एक आदेश मिला है जिसमें ब्याज के साथ सेवा कर की देनदारी और 6,41,84,437 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यस बैंक ने कहा कि कर और ब्याज की यह मांग बैंक पर इस समय लागू सीमा से कम है।यस बैंक ने कहा कि उक्त आदेश के कारण बैंक की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भी भौतिक प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है।इसके साथ ही बैंक ने कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेगा।

शेयर में भी गिरावट

इसके पहले बृहस्पतिवार को यस बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट आई थी। बैंक का शेयर 25.44 रुपये पर बंद हुआ। मंगलवार के मुकाबले बैंक के शेयर में 2.79 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बैंक ने सर्विस टैक्स पर कहा है कि इससे उसे कारोबार पर कोई असर नहीं होगा। इस बीच ऐसी भी खबरे हैं कि बैंक में एसबीआई की अगुआई में प्रमुख हिस्सेदारी रखने वाला कंसोर्टियम भी अपने शेयर जल्द बेच सकता है।

End Of Feed