Yes Bank को 2209 करोड़ का फटका, आयकर विभाग ने भेजा बड़ा नोटिस
Yes Bank Tax Notice: Yes Bank को आयकर विभाग से 2,209 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है, जिसमें 243 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है। बैंक का दावा है कि यह मांग "बिना किसी आधार" की गई है और वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।

Yes Bank को आयकर विभाग से 2209 करोड़ रुपये की मांग नोटिस
Yes Bank Income Tax Demand: यस बैंक (Yes Bank) को आयकर विभाग की ओर से 2,209 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है। यह नोटिस असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए जारी किया गया है। बैंक ने शनिवार को एक नियामकीय फाइलिंग (Regulatory Filing) में इस बारे में जानकारी दी। बैंक के अनुसार, आयकर विभाग ने अप्रैल 2023 में इस असेसमेंट ईयर को दोबारा खोला था। 28 मार्च को नेशनल फेसलेस असेसमेंट यूनिट (National Faceless Assessment Unit) ने इस मामले में पुनर्मूल्यांकन आदेश जारी किया।
बैंक ने कहा कि पुनर्मूल्यांकन में कोई अतिरिक्त अस्वीकृति (Disallowance) या नया जोड़-तोड़ (Additions) नहीं किया गया। जिस आधार पर पुनर्मूल्यांकन की कार्यवाही शुरू की गई थी, उसे हटा दिया गया।
बिना आधार के मांगे गए 2,209 करोड़ रुपये?
यस बैंक का कहना है कि ओरिजिनल असेसमेंट ऑर्डर के तहत निर्धारित कुल आय पुनर्मूल्यांकन आदेश में भी वही बनी रही। इसलिए बैंक के खिलाफ किसी भी तरह की नई मांग नहीं उठनी चाहिए थी।
इसके बावजूद, धारा 156 के तहत जारी डिमांड नोटिस में 2,209.17 करोड़ रुपये की टैक्स मांग की गई है, जिसमें 243.02 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है। बैंक के अनुसार, यह मांग "बिना किसी आधार" के लग रही है।
बैंक करेगा अपील
यस बैंक ने कहा कि वह इस पुनर्मूल्यांकन आदेश के खिलाफ अपील और सुधारात्मक कार्यवाही करेगा। बैंक को भरोसा है कि यह आदेश उसके वित्तीय प्रदर्शन, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

World Bank Poverty Report 2025: भारत ने 17.1 करोड़ लोगों को अत्यंत गरीबी से बाहर निकाला

Akshaya Tritiya 2025: सुनहरा मौका! PhonePe और Paytm लाए हैं डिजिटल गोल्ड ऑफर्स, पाएं कैशबैक और छूट, जानें कैसे खरीदें

IDFC First Bank Q4 Results 2025: IDFC फर्स्ट बैंक ने जारी किए वित्तीय नतीजे, Dividend का किया ऐलान, जानिए डिटेल

Pi Network निर्णायक मोड़ पर, 2025 में पूर्ण क्रिप्टोकरेंसी के रूप में उभरेगा, डिटेल में जानिए कैसे?

Income Tax: 4 मामलों में पुरानी टैक्स रिजीम नई टैक्स रिजीम से बेहतर, जानें कौन-कौन सी कंडीशन आपके लिए बेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited