क्या बिक जाएगा Yes Bank, जानें खरीदने की रेस में कौन विदेशी

Yes Bank May Be Sold: यस बैंक के लिए शुरुआती बोली इस महीने के अंत तक जमा होने की उम्मीद है। एमिरेट्स एनबीडी, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प यस बैंक के लिए बोली लगा सकते हैं।

बिक सकता है यस बैंक !

मुख्य बातें
  • बिक सकता है यस बैंक
  • दुबई का एमिरेट्स एनबीडी लगा सकता है बोली
  • जापान के दो लेंडर भी रेस में

Yes Bank May Be Sold: भारत में प्राइवेट सेक्टर का छठा सबसे बड़ा बैंक यस बैंक बिक सकता है। दुबई के सबसे बड़े बैंक एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD) ने यस बैंक को खरीदने में रुचि दिखाई है। एमिरेट्स एनबीडी यस बैंक में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बिड दाखिल करने पर विचार कर रहा है। बता दें कि जापान का मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (एमयूएफजे) और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (एसएमबीसी) भी यस बैंक को खरीदने के लिए बोली लगाने पर विचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें -

2020 में डूबने से बचा था यस बैंक

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार यस बैंक के लिए शुरुआती बोली इस महीने के अंत तक जमा होने की उम्मीद है। एमिरेट्स एनबीडी, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प यस बैंक के लिए बोली लगा सकते हैं।

End Of Feed