Yes Bank Share Price Today: यस बैंक के शेयरों में तूफानी तेजी, मूडीज की रेटिंग के बाद जबरदस्त कारोबार

Yes Bank Share Price Today: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज की अपग्रेड रेटिंग के बाद यस बैंक के शेयर की कीमत में सुबह के शुरुआती सौदों में जोरदार तेजी देखी गई। यस बैंक के शेयर एनएसई पर 26.10 प्रति शेयर पर खुले और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 27.09 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई को छू गए।

यस बैंक के शेयर में उछाल

Yes Bank Share Price Today: रेटिंग ऐजेंसी मूडीज की पॉजिटिव रेटिंग के बाद यस बैंक के शेयरों में गुरुवार को सुबह के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सुबह के कारोबार में यस बैंक के शेयर 8 फीसदी तक उछल गए। सुबह 09:35 बजे यस बैंक के शेयर 6.6 फीसदी बढ़कर 26.61 रुपये पर कारोबार रहे थे, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 0.01 फीसदी की गिरावट आई थी। इस शेयर में भारी मात्रा में कारोबार हुआ, जिसमें एनएसई और बीएसई पर कुल 257.52 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ।

27 रुपये के पार पहुंचा स्टॉक

इंट्रा-डे ट्रेड में यस बैंक के शेयर 27 रुपये के आंकड़े को पार कर गए। यस बैंक के शेयर आज सुबह 26.01 रुपये पर ओपन हुए और 27.08 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचे। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक पर अपना आउटलुक 'स्टेबल' से बदलकर 'पॉजिटिव' कर दिया है। इसके बाद से शेयरों में जोरदार कारोबार देखने को मिल रहा है।

बैंक के डिपजिटर बेस और लोन देने की फ्रेंचाइजी में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है। इससे अगले 12-18 महीनों में इसके मुनाफे में सुधार करने में मदद मिलेगी। मूडिज ने कहा कि बैंक अगर आगे अपनी ऐसेट क्वालिटी के साथ मुनाफे को बनाए रखता है, तो वह आगे भी रेटिंग अपग्रेड कर सकता है।

End Of Feed