Yes Bank Share: तीन दिन गिरने के बाद उछला यस बैंक का शेयर, 7% से ज्यादा आई मजबूती

Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयर में गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर के कारोबार में इसके शेयर में 7 फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है। बैंक का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले फ्लैट 20.96 रु पर ही खुला।

Yes Bank Share Price

तीन दिन गिरने के बाद उछला यस बैंक का शेयर

मुख्य बातें
  • यस बैंक का शेयर उछला
  • शेयर में 7% से ज्यादा तेजी
  • 3 दिन से गिर रहा था शेयर
Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयर में गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर के कारोबार में इसके शेयर में 7 फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है। बैंक का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले फ्लैट 20.96 रु पर ही खुला। करीब पौने 1 बजे ये शेयर 1.54 रु या 7.35 फीसदी की तेजी के साथ 22.50 रु पर चल रहा है। अभी तक के कारोबार में ये शेयर 22.75 रु तक ऊपर चढ़ा है। वहीं शुरुआती कारोबार में ये 20.53 रु तक फिसला था। इससे पहले यस बैंक के शेयर में लगातार तीन दिन से गिरावट आ रही थी। आगे जानिए यस बैंक के शेयर में आज तेजी क्यों हैं।
ये भी पढ़ें -

क्या है यस बैंक में तेजी का कारण

सीएनबीसी-टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार प्राइवेट सेक्टर का बैंक एक नए प्रमोटर की तलाश कर रहा है। हालांकि स्टॉक एक्सचेंजों पर इस मामले में यस बैंक ने कोई जानकरी नहीं दी है। टाइम्स नाउ नवभारत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।

हिस्सेदारी बेचने की योजना

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यस बैंक अपनी मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.2 बिलियन डॉलर (करीब 59660 करोड़ रु) से अधिक 8-9 बिलियन डॉलर (करीब 66300-74600 करोड़ रु) की टार्गेट वैल्यूएशन पर अपनी 51% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है।
संभावित खरीदार की तलाश को सुविधाजनक बनाने के लिए सिटीग्रुप की भारतीय इकाई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यस बैंक ने कम से कम 51% हिस्सेदारी की बिक्री के लिए पश्चिम एशिया, यूरोप और जापान में बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशंस के साथ चर्चा शुरू की है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited