Yes Bank Share: एक बयान से रॉकेट बना Yes Bank का शेयर, इतने रुपये पर आज हुआ ओपन

Yes Bank Share: एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उपयुक्त आने वाले प्रमोटर को बैंक की 51 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसे बैंक ने खारिज कर दिया है और इसके बाद से स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है।

यस बैंक के शेयर में उछाल

Yes Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक के शेयरों में मंगलवार को सुबब के कारोबार में दो फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई। यह तेजी इस वजह से देखने को मिल रही है, क्योंकि बैंक ने साफ कर दिया है कि 51 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत और पूरी तरह से अटकलबाजी है। बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसी भी तरह की कोई सैद्धांतिक मंजूरी नहीं दी है। बैंक ने उस मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि यस बैंक अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।

यस बैंक ने रिपोर्ट को बेबुनियाद बताया

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक के लिए उपयुक्त आने वाले प्रमोटर को 51 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, जो बैंकिंग नियमों के तहत बिजनेस के सामान्य क्रम में 26 फीसदी प्रमोटर-होल्डिंग लिमिट से अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संभावित बिक्री से देश के छठे सबसे बड़े निजी बैंक का एसेट वैल्यू लगभग 10 बिलियन डॉलर हो सकता है, जिससे यह भारत के बैंकिंग क्षेत्र में सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा।

End of Article
Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed