Yes Bank Share Price Today Hindi: RBI के एक फैसले के बाद रॉकेट बना Yes Bank का शेयर, खरीदने के लिए मची होड़

Yes Bank Share Price Rise Today in Hindi: यस बैंक के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। सुबह के कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और एनएसई पर बैंक के स्टॉक 23.10 रुपये पर ओपन हुए। ​पिछले कुछ सेशन में यस बैंक का शेयर पॉजिटव नजर आया है।

Yes Bank Share Price Today

Yes Bank Share Price Today

यस बैंक लि. शेयर प्राइस (YES Bank Ltd. Share Price): रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की कुल हिस्सेदारी 9.50 फीसदी तक बढ़ाने की योजना को मंजूरी दे दी है। रिजर्व बैंक इस फैसले के बाद यस बैंक के शेयर मंगलवार यानी आज फोकस में हैं। यस बैंक के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। सुबह के कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और एनएसई पर बैंक के स्टॉक 23.10 रुपये पर ओपन हुए। इसके बाद कारोबार के बढ़ने के साथ यस बैंक के शेयरों में तेजी जारी रही और ये लगभग 13 फीसदी उछलकर 25.70 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गया।

यस बैंक लि. शेयर जोरदार तेजी की वजह

यस बैंक में 9.50 फीसदी तक कुल हिस्सेदारी बढ़ाने की एचडीएफसी बैंक की योजना को आरबीआई की मंजूरी के बाद बुल्स यस बैंक के शेयरों पर अधिक दांव लगा रहे हैं। एसबीआई के बाद एचडीएफसी बैंक एक और बड़ा बैंक है जिसने यस बैंक में इतनी बड़ी क्रॉस-होल्डिंग की घोषणा की है।

यस बैंक लि. शेयर पिछले एक साल में कितनी तेजी

पिछले कुछ सेशन में यस बैंक का शेयर पॉजिटव नजर आया है। पिछले पांच दिनों यह स्टॉक एनएसई पर 4 फीसदी अधिक उछला है। पिछले एक साल में यस बैंक का शेयर 37 फीसदी चढ़ा है। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में अब तक 15 फीसदी और पिछले एक साल में 13 फीसदी की गिरावट आई है।

यस बैंक लि. का वित्तीय प्रदर्शन

Q3FY24 में यस बैंक ने नेट प्रॉफिट में 349.7 फीसदी का उछाल हासिल किया था, जिसके बाद उसका शुद्ध मुनाफा 231.6 रुपये पर पहुंच गया था। इसी अवधि में यस बैंक का ऑपरेशनल प्रॉफिट 5.4 प्रतिशत बढ़कर 864 करोड़ रुपये हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited