Yes Bank Share Price Today Hindi: RBI के एक फैसले के बाद रॉकेट बना Yes Bank का शेयर, खरीदने के लिए मची होड़

Yes Bank Share Price Rise Today in Hindi: यस बैंक के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। सुबह के कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और एनएसई पर बैंक के स्टॉक 23.10 रुपये पर ओपन हुए। ​पिछले कुछ सेशन में यस बैंक का शेयर पॉजिटव नजर आया है।

Yes Bank Share Price Today

यस बैंक लि. शेयर प्राइस (YES Bank Ltd. Share Price): रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की कुल हिस्सेदारी 9.50 फीसदी तक बढ़ाने की योजना को मंजूरी दे दी है। रिजर्व बैंक इस फैसले के बाद यस बैंक के शेयर मंगलवार यानी आज फोकस में हैं। यस बैंक के शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। सुबह के कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और एनएसई पर बैंक के स्टॉक 23.10 रुपये पर ओपन हुए। इसके बाद कारोबार के बढ़ने के साथ यस बैंक के शेयरों में तेजी जारी रही और ये लगभग 13 फीसदी उछलकर 25.70 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गया।

संबंधित खबरें

यस बैंक लि. शेयर जोरदार तेजी की वजह

संबंधित खबरें

यस बैंक में 9.50 फीसदी तक कुल हिस्सेदारी बढ़ाने की एचडीएफसी बैंक की योजना को आरबीआई की मंजूरी के बाद बुल्स यस बैंक के शेयरों पर अधिक दांव लगा रहे हैं। एसबीआई के बाद एचडीएफसी बैंक एक और बड़ा बैंक है जिसने यस बैंक में इतनी बड़ी क्रॉस-होल्डिंग की घोषणा की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed