Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर में 4.5 फीसदी की तेजी, NPA पोर्टफोलियो बेचने से मिले 150 करोड़

Yes Bank Share Price: 2024 के पहले ट्रेडिंग सीजन में यस बैंक का शेयर (Yes Bank Share) मजबूती के साथ खुला और बीएसई (BSE) पर 22.99 रु के इंट्राडे हाई स्तर को छू गया।

यस बैंक शेयर की कीमत

मुख्य बातें
  • यस बैंक के शेयर में तेजी
  • 4.5 फीसदी उछला शेयर
  • एनपीए पोर्टफोलियो बिक्री से मिले 150 करोड़ रु

Yes Bank Share Price: नए साल 2024 के पहले ट्रेडिंग सीजन में यस बैंक का शेयर (Yes Bank Share) मजबूती के साथ खुला और बीएसई (BSE) पर 22.99 रु के इंट्राडे हाई स्तर को छू गया। ये अपने 52 हफ्तों के हाई या 23.05 रु के स्तर के बहुत करीब है। बैंक को एनपीए पोर्टफोलियो बिक्री के बाद सिक्योरिटी रिसीट पोर्टफोलियो में सिंगल ट्रस्ट से 150 करोड़ रु प्राप्त हुए हैं, जिसके बाद आज यस बैंक के शेयरों की कीमत में तेजी दिख रही है। बैंक ने जेसी फ्लावर्स एआरसी को एनपीए पोर्टफोलियो की बिक्री की और इस मामले में इसे 150 करोड़ रु प्राप्त हुए हैं।

ये भी पढ़ें -

कितने पर है शेयर

यस बैंक का शेयर बीएसई पर 21.46 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सोमवार को 21.51 रु पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे ये 0.98 रु या 4.57 फीसदी की तेजी के साथ 22.44 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 22.99 रु तक उछला और 21.40 रु तक फिसला है। इस समय बैंक की मार्केट कैपिटल 64,339.64 करोड़ रु है।

End Of Feed