2000 के नोट बदलने के लिए समय बचा है कम, सिर्फ 5 दिन बाकी, आपके पास हैं तो जानें क्या करें
2000 Note Exchange Deadline: आरबीआई के अनुसार बिना किसी लिमिट के अपने संबंधित बैंकों में 2,000 रु के नोट जमा किए जा सकते हैं। मगर केवाईसी (KYC) जरूर होनी चाहिए। साथ ही अन्य लीगल डिपॉजिट नियम भी लागू होंगे।



2000 नोट बदलने की समय सीमा
- 2000 के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय
- 30 सितंबर तक बदले या जमा किए जा सकते हैं ये नोट
- नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर बदलें
2000 Note Exchange Deadline: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई में 2,000 रुपये के करेंसी नोटों (Rs 2000 Note) को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था। इन नोटों को बैंक में जमा करने या एक्सचेंज करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। 30 सितंबर की डेडलाइन काफी करीब है। 2000 के नोटों को एक्सचेंज या जमा करने के लिए 25 सितंबर के बाद आपके पास सिर्फ 5 दिन बचेंगे। अगर आपके पास 2000 रु के नोट हैं तो आगे जानिए क्या करना है।
कैसे जमा करें 2000 रु के नोट
आरबीआई के अनुसार बिना किसी लिमिट के अपने संबंधित बैंकों में 2,000 रु के नोट जमा किए जा सकते हैं। मगर केवाईसी (KYC) जरूर होनी चाहिए। साथ ही अन्य लीगल डिपॉजिट नियम भी लागू होंगे।
जिनके पास बीएसबीडी (बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट) या जन धन खाता है, उन्हें डिपॉजिट लिमिट नियमों का पालन करना होगा। इसका मतलब यह है कि यदि आप निर्धारित राशि से अधिक 2000 रुपये के नोट जमा करना चाहते हैं तो आपको तय सीमा का नियम फॉलो करना होगा।
क्या हैं टैक्स नियम
इसके अलावा, आयकर नियमों के नियम 114बी के अनुसार, किसी बैंक या डाकघर में एक ही दिन में 50,000 रु से अधिक कैश जमा करते समय आपको अपना पैन देना होगा।
कहां बदलें नोट
यदि आप 2000 रु के नोट बदलना चाहें तो यह भी किया जा सकता है। 30 सितंबर तक आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (आरओ) में 2000 रु के नोट बदलने की सुविधा है। साथ ही आप नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर भी 2000 रु के नोट बदल सकते हैं। 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 रु के नोट जारी किए गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
गायक शान और उनकी पत्नी राधिका ने पुणे में खरीदा आलीशान बंगला, 10 करोड़ है कीमत
Nifty Outlook: Nifty को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, अगले महीने 25521 पर जा सकता है इंडेक्स
Gold-Silver Price Today 14 April 2025: अंबेडकर जयंती के दिन क्या है सोना-चांदी का भाव, जानें अपने शहर का रेट
TCS Promotions: TCS ने 1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को दिया प्रमोशन, पर नहीं दिया इंक्रीमेंट, 42000 फ्रेशर्स की करेगी भर्ती
Success Story: बच्चों के लिए स्वेटर बुनते हुए आया बिजनेस आइडिया, मुंबई की महिला ने 1 लाख लगाकर बनाया 8 करोड़ रु का ब्रांड
LSG vs CSK Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
1 रुपये से भी कम कीमत वाला पेनी स्टॉक चर्चा में, 65 करोड़ रु से अधिक के एनसीडी किए रिडीम
ग्रेटर नोएडा में फ्लैट की बालकॉनी में लगी आग, मेंटेनेंस टीम ने पाया काबू
सुबह या शाम के समय, गर्मियों में किस समय एक्सरसाइज करना है सही, जानिए क्या है वर्कआउट के लिए बेस्ट टाइम
गजब की गड़बड़ी है : एक ही प्रमाणपत्र पर 41 साल की नौकरी, वो भी पुलिस में; पेंशन पर फंसा पेंच तो हुआ खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited