Mutual Fund SIP: एसआईपी के जरिए बढ़ाया जा सकता है म्यूचुअल फंड का रिटर्न, जानें ये खास टिप्स
Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय दो चीजों पर ध्यान दें। एक एक्सपेंस रेशियो और दूसरा कमीशन। एक्सपेंस रेशियो एक चार्ज है, जो म्यूचुअल फंड आपसे बतौर सर्विस ले सकते हैं। ये अलग-अलग योजना में कम-ज्यादा हो सकता है।

एसआईपी के जरिए कैसे बढ़ाएं म्यूचुअल फंड का रिटर्न
- म्यूचुअल फंड में होता एक्सपेंस रेशियो
- कम एक्सपेंस रेशियो वाली स्कीम चुनें
- फंड हाउस लेते हैं कमीशन
ये भी पढ़ें -
एक्सपेंस रेशियो और कमीशन
म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय दो चीजों पर ध्यान दें। एक एक्सपेंस रेशियो और दूसरा कमीशन। एक्सपेंस रेशियो एक चार्ज है, जो म्यूचुअल फंड आपसे बतौर सर्विस ले सकते हैं। ये अलग-अलग योजना में कम-ज्यादा हो सकता है।
हाई एक्सपेंस रेशियो का मतलब है कि आपके रिटर्न का एक बड़ा हिस्सा इसी में चला जाएगा। इसके अलावा ब्रोकर या म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म कमीशन ले सकते हैं। ये भी रिटर्न को कम करेगा। हालांकि कुछ प्लेटफॉर्म कमीशन नहीं लेते। इसलिए ऐसे प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश करें।
पोर्टफोलियो पर नजर रखें
आपको अपने एसआईपी पोर्टफोलियो पर कड़ी नजर रखनी होगी। सिर्फ निवेश करके भूल न जाएं, बल्कि उस पर नजर रखें। अगर आपके फंड का परफॉर्मेंस कमजोर है तो उससे पैसा निकालकर किसी और फंड में लगा दें।
समय के साथ एसआईपी राशि बढ़ाएँ
जैसे-जैसे आपकी आय बढ़े , वैसे वैसे अपनी एसआईपी राशि को बढ़ाएं। इससे बड़ा फंड बनाने में तेजी आएगी। अपने एसआईपी योगदान को धीरे-धीरे बढ़ाने में आप अपनी बढ़ती इनकम का लाभ उठा सकते हैं।
इन टिप्स को भी करें फॉलो
- मार्केट गिरे या चढ़े लगातार निवेश करते रहें
- अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाएं
- सही फंड चुनने की कोशिश करें। इसके लिए अलग-अलग फंड्स की तुलना करें
- अपने टार्गेट को ध्यान में रखते हुए निवेश करें
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड एसआईपी की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

अपना तेल एवं गैस प्रोडक्शन बढ़ाएगा केयर्न ऑयल, पार्कर वेलबोर से नया ड्रिलिंग रिग किराए पर लिया

Gold-Silver Price Today 1 April 2025: सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, घटी या बढ़ी, देखें अपने शहर का भाव

Suzlon के शेयर में बड़ा उलटफेर! क्या 85 रुपये तक पहुंचेगा यह एनर्जी स्टॉक?

US Tariff War: हमारे प्रोडक्ट पर हाई इम्पोर्ट ड्यूटी लगाता है भारत, अमेरिकी रिपोर्ट में दावा

स्मॉल-कैप पैनी स्टॉक में 8% की उछाल, सिंगापुर में नया ऑफिस खोलने की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited