होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Mutual Fund SIP: एसआईपी के जरिए बढ़ाया जा सकता है म्यूचुअल फंड का रिटर्न, जानें ये खास टिप्स

Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय दो चीजों पर ध्यान दें। एक एक्सपेंस रेशियो और दूसरा कमीशन। एक्सपेंस रेशियो एक चार्ज है, जो म्यूचुअल फंड आपसे बतौर सर्विस ले सकते हैं। ये अलग-अलग योजना में कम-ज्यादा हो सकता है।

Mutual Fund SIPMutual Fund SIPMutual Fund SIP

एसआईपी के जरिए कैसे बढ़ाएं म्यूचुअल फंड का रिटर्न

मुख्य बातें
  • म्यूचुअल फंड में होता एक्सपेंस रेशियो
  • कम एक्सपेंस रेशियो वाली स्कीम चुनें
  • फंड हाउस लेते हैं कमीशन

Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड में अधिकतर लोग एसआईपी के जरिए निवेश करना पसंद करते हैं। मगर केवल निवेश करना काफी नहीं है, बल्कि आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि कैसे आप एसआईपी से अपने म्यूचुअल फंड रिटर्न को अधिकतम कर सकते हैं। कुछ ऐसी सिम्पल टिप्स हैं, जो आपको फॉलो करनी होंगी। कंपाउंडिंग की पावर का फायदा उठाने के लिए आपको एसआईपी जल्द से जल्द शुरू करनी है। कोशिश करें कि जैसे ही आप कमाना शुरू करें, वैसे ही निवेश शुरू कर दें। चाहे शुरू में 1000-2000 रु की एसआईपी ही शुरू करें। क्योंकि एसआईपी राशि को बाद में बढ़ाया जा सकता है, मगर वक्त निकल गया तो वो वापस नहीं आएगा। आगे जानिए और किन तरीकों से आप एसआईपी रिटर्न को अधिकतम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें -

End Of Feed