क्या मिलेगा न्यू ईयर गिफ्ट? सुकन्या समृद्धि, PPF जैसी पोस्ट ऑफिस स्कीम पर बढ़ सकता है ब्याज

बच्चे हों या युवा या सीनियर सिटीजन, केंद्र सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए स्कीम चलाती है। इन स्कीम से सालों से लोगों को फायदा होता आ रहा है। आप अपने लक्ष्यों के हिसाब से अपने लिए सबसे बेहतर स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

क्या मिलेगा न्यू ईयर गिफ्ट? निवेश पर होगा पहले से ज्यादा फायदा

नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme) सालों से निवेश करने वाले लोगों का सबसे लोकप्रिय विकल्प रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें कोई रिस्क नहीं होता है और साथ ही इन योजनाओं के जरिए सरकार निश्चित रिटर्न की भी गारंटी देती है। अब सरकार जल्द ही इन स्कीम में निवेश करने वालों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। नए साल की शुरुआत से पहले, यानी इसी महीने भारत सरकार स्मॉल सेविंग्स स्कीम के तहत आने वाली पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) आदि सरकारी योजनाओं के ब्याज में इजाफा कर सकती है।

संबंधित खबरें

इन योजनाओं की बढ़ी थी दर

संबंधित खबरें

29 सितंबर को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक सर्कुलर में साल 2022 की तीसरी तिमाही के लिए लागू 7.6 फीसदी की वर्तमान सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ब्याज दर 7.4 फीसदी से 20 आधार अंक बढ़ा दी गई थी। दो अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दर- किसान विकास पत्र और पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के ब्याज को 10 बीपीएस से 30 बीपीएस बढ़ाया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed