बिना लोन लिए खरीद सकेंगे 50 लाख का घर, ये है तरीका

अगर आप बिना लोन लिए घर खरीदना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करें। आप 10 साल में ही नया घर खरीद सकेंगे। पर आपको इस दौरान हर महीने 10000 रु का निवेश करना होगा।

बिना लोन के 50 लाख रुपये का घर कैसे खरीदें

मुख्य बातें
  • बिना लोन लिए म्यूचुअल फंड की मदद से खरीदें घर
  • 10 साल तक करना होगा निवेश
  • हर महीने एसआईपी रूट से जमा करें पैसा

How to Buy Rs 50 Lakh Home Without Loan : प्रॉपर्टी के दाम काफी बढ़ गये हैं। ऐसे में सीमित बजट वाले लोगों के लिए घर खरीदना मुश्किल हो गया है। उनके पास लोन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता, जिसके चलते वे सालों साल मासिक ईएमआई के बोझ के नीचे दबे रहते हैं। पर एक तरीका है, जिसके जरिए आप बिना लोन के अपना घर खरीद सकते हैं। इसमें थोड़ा समय लग सकता है, पर आपको लोन लेने की जरूरत नहीं होगी। ये तरीका है म्यूचुअल फंड का।

संबंधित खबरें

कैसे म्यूचुअल फंड करेगा मदद

संबंधित खबरें

आप 10 साल में म्यूचुअल फंड की मदद से 50 लाख रु से अधिक का फंड तैयार कर सकते हैं। इसके बाद आराम से अपना घर बिना लोन के ले सकते हैं। करना आपको यह है कि हर महीने एक तय राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते रहें। आपको मासिक निवेश 10 साल तक करना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed